35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वार्टर में मिली लाश सनसनी. रेलवे के स्टोर में कार्यरत था कर्मी

नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच अगले वर्ष होनेवाले थे सेनानिवृत्त समस्तीपुर : शहर के रेलवे मेडिकल कॉलोनी में गुरुवार को नगर पुलिस ने एक रेलकर्मी की लाश बरामद की है. रेल कर्मी की पहचान राजेन्द्र कुमार सीनियर हेल्फर स्टोर के रूप में की गई है. वह सिवान जिले के अंदर […]

नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

अगले वर्ष होनेवाले थे सेनानिवृत्त
समस्तीपुर : शहर के रेलवे मेडिकल कॉलोनी में गुरुवार को नगर पुलिस ने एक रेलकर्मी की लाश बरामद की है. रेल कर्मी की पहचान राजेन्द्र कुमार सीनियर हेल्फर स्टोर के रूप में की गई है. वह सिवान जिले के अंदर थाने के जयजोर गांव का रहने वाला बताया गया है. रेलवे क्वाटर में रेलकर्मी की लाश मिलने से रेलवे कॉलोनी में सनसनी फैल गयी. नगर पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक पैर से विकलांग राजेन्द्र लंबे समय की लड़ाई के बाद पुन: नौकरी ज्वाइन किया था. उसने कार्मिक विभाग के कुछ कर्मियों पर वेवजह परेशान करने की शिकायत भी कर रखी थी. शाम में लोगों ने कमरा नंबर 120 सी के अंदर जाते हुए देखा था. सुबह जब रेल कर्मी के पुत्र पवन कुमर ने उनके मोबाइल पर फोन किया. मोबाइल नहीं उठा, तो उसके स्टोर के एक अधिकारी मो. सत्तार परवेज को फोन किया. दोपहर पुलिस के सामने जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो रेलकर्मी मृत मिला. आसपास कमरे में खून के छिटे मिले हैं. माना जा रहा है कि रेल कर्मी ने खून की उल्टी की है. जिससे उसकी मौत हो गयी.
उसके पुत्र ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उनके पिता ने उसे फोन कर बताया था कि उसे खून की उल्टी हो रही है. किसी को कह कर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा दो. पवन ने रात दो बजे एक रेलकर्मी को फोन भी किया, लेकिन उक्त रेल कर्मी ने कहा कि वह बाहर हंै. फलस्वरूप वह मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाया. सुबह से उनका फोन नहीं उठ रहा था. पुलिस का मामना है कि मौत किसी बीमारी से हुई है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें