35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में तस्करी का 31 सौ बोरा अनाज जब्त

समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी के नागरबस्ती गांव में बुधवार को पुलिस ने सरकारी अनाज की बड़ी कालाबाजारी का खुलासा किया है. वहां एक गोदाम में छापेमारी कर 3096 बोरा सरकारी अनाज जब्त किया है. इसमें 2020 बोरा चावल व 1076 बोरा गेहूं शामिल है. इस दौरान पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार […]

समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी के नागरबस्ती गांव में बुधवार को पुलिस ने सरकारी अनाज की बड़ी कालाबाजारी का खुलासा किया है. वहां एक गोदाम में छापेमारी कर 3096 बोरा सरकारी अनाज जब्त किया है. इसमें 2020 बोरा चावल व 1076 बोरा गेहूं शामिल है. इस दौरान पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना पर मिली. छापेमारी का नेतृत्व सदर डीएसपी मो. तनवीर कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंच एसपी नवल किशोर सिंह भी जांच की. मामले में एमओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी नागरबस्ती गांव स्थित जीवछ महतो के गोदाम में कालाबाजारी के लिए सरकारी अनाज रखा गया है. वहां कुछ लोग बोरे को बदल रहे हैं.
समस्तीपुर में तस्करी
सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान गोदाम से एफसीआइ का 2020 बोरा चावल व 1076 बोरा गेहंू बरामद किया गया. बोरे की हेराफेरी कर रहे आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, पुलिस को देख गोदाम का मालिक फरार हो गया. छापेमारी में मथुरापुर ओपी के अलावा मुफस्सिल पुलिस को भी शामिल किया गया था. सदर डीएसपी ने बताया कि गोदाम से कई खाली बोरे भी बरामद किये गये हैं.
गोदाम में पाल रखे थे तीन खुंखार कुत्ते
एसपी ने बताया कि कारोबारियों ने पुलिस व आम लोगों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए गोदाम के बाहर तीन खुंखार कुत्ते को पाल रखे थे. ताकि कोई गोदाम के आसपास आये, तो कुत्तों के भौंकने की आवाज पर गोदाम के अंदर काम कर रहे लोग सर्तक हो सकें. पुलिस का मामना है कि कारोबारी गोदाम की सुरक्षा के लिए रात में कुत्तों को खोल कर रखते थे. इससे गांव व आसपास के लोग गोदाम के पास जाने की हिम्मत नहीं करते थे. इसका फायदा कालाबाजारी उठा रहे थे.
मथुरापुर के नागरबस्ती में पुलिस ने की छापेमारी
मौके से आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार
गोदाम का मालिक पुलिस को देख हुआ फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें