17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुकिंग कार्यालय की व्यवस्था देख जतायी नाराजगी

हसनपुर स्टेशन पर लोगों की शिकायतें सुनते डीआरएम सुधांशु शर्मा. हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड का निरीक्षण डीआरएम सुधांशु कुमार ने बुधवार को किया. निरीक्षण करने डीआरएम मोटर ट्रॉली से आये और हसनपुर में निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से समस्तीपुर लौट गये. निरीक्षण में उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य […]

हसनपुर स्टेशन पर लोगों की शिकायतें सुनते डीआरएम सुधांशु शर्मा.

हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड का निरीक्षण डीआरएम सुधांशु कुमार ने बुधवार को किया. निरीक्षण करने डीआरएम मोटर ट्रॉली से आये और हसनपुर में निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से समस्तीपुर लौट गये. निरीक्षण में उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य देखकर नाराजगी जतायी. बुकिंग कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में बुकिंग कार्यालय की व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों एवं कर्मियों को फटकार लगायी. इस स्टेशन से प्राप्त राजस्व की भी समीक्षा उनके द्वारा की गयी.
स्टेशन के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण करने के दौरान खड़ी बाइक को स्टैंड के लिए आवंटित की गयी जगह पर लगाने को कहा. स्थानीय लोगों ने डीआरएम से फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की. बता दें कि उक्त स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन तीन हजार यात्री यात्रा करते हैं. मौके पर सीनियर डीइएन महमूद आलम,सीनियर डीइएन थ्री संजय कुमार,सहायक मंडल अभियंता तरुण दास, स्टेशन अधीक्षक राजाराम पासवान, आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह, जीआरपी राम ललित सिंह, पीडब्लूआइ अर्जुन कुमार, सुबोध कुमार, आइओडब्लू आर के वर्मा, सीएस विनय कुमार सिन्हा आदि
मौजूद थे.
लोगों का कहना है कि काश इसी तरह डीआरएम या अन्य पदाधिकारी का दौरा हो तो स्टेशन की विधि व्यवस्था दुरुस्त होगी. ज्ञात हो कि डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन के भीतरी व बाहरी परिसर को साफ कराया गया था. अवैध दुकानों को हटाया गया था. विदित हो कि जब पदाधिकारियों का दौरा होता है, तब अवैध दुकानों को हटा दिया जाता है. फिर बाद में पुरानी स्थिति में आ जाती है. यह बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था.
डीआरएम ने किया हसनपुररोड स्टेशन का निरीक्षण
बुकिंग कार्यालय की व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें