नोफेन एजेंसीधारक पर पिस्टल निकाल कर धमकाने का आरोप
Advertisement
जेटीओ पर हमला, बीएसएनएलकर्मी गये हड़ताल पर
नोफेन एजेंसीधारक पर पिस्टल निकाल कर धमकाने का आरोप समस्तीपुर : जेटीओ संतोष कुमार पर जानलेवा हमला को लेकर मंगलवार को सभी बीएसएनएल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस हड़ताल में एसडीओ स्तर से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तक शामिल हैं. जिला दूरसंचार केंद्र के मुख्य भवन में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. […]
समस्तीपुर : जेटीओ संतोष कुमार पर जानलेवा हमला को लेकर मंगलवार को सभी बीएसएनएल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस हड़ताल में एसडीओ स्तर से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तक शामिल हैं. जिला दूरसंचार केंद्र के मुख्य भवन में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे. कर्मचारियों की ओर से अनिल कुमार, डीके सिंह, डी झा उक्त एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. इन लोगों ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. संघ की ओर से बताया गया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण आज बीएसएनएल कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. खुलेआम अपराधी किस्म के लोग बीएसएनएल कर्मियों के कार्यालय में धमकाते हैं.
जानलेवा हमला करते हैं. मगर, 72 घंटे तक कोई प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जाती है. ऐसे में इस माहौल में कर्मचारी को काम करना मुश्किल हो रहा है. इस बाबत जिला दूरसंचार केंद्र के प्रबंधक जेएम टिर्की व उप प्रबंधक एसके झा ने बताया कि उक्त एजेंसीधारक ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इसको लेकर दूरसंचार विभाग के अधिकृत अधिवक्ता से बातचीत की गयी है. उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. धरना देने वालों में प्रमोद झा, आर कमल, एसके झा,बीएन झा, अर्चना ठाकुर,रामपुकार सिंह,पिंटू कुमार, अमरेश सिंह, एन कुमार,राम स्वरूप सिंह, सत्यनारायण शामिल थे.
घटना के विरोध में धरना देते बीएसएनएलकर्मी.
क्या था मामला
कर्मचारियों की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 17 दिसंबर को संध्या 3.15 बजे टीडीएम कक्ष में नोफेन के विद्यापति ब्लॉक में किये गये कार्य को लेकर एजेंसी डायमंड इंडस्ट्रीज के नौशाद से रिसर्वे के संबंध में जेटीओ संतोष कुमार के साथ बातचीत चल रही थी. बात-बात में गलत रिपोर्ट बनाने की बात कह कर नौशाद गाली-गलौज करने लगे. पिस्टल निकालकर उन्होंने जटीओ को धमकाया. मौके पर हो-हल्ला सुनकर कर्मचारी पहुंचे, तब जाकर जेटीओ संतोष कुमार को बचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement