Advertisement
हर शनिवार दें खुले में शौच से मुक्ति की रिपोर्ट
वारिसनगर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रखंड मुल्यांकन कमेटी व प्रखंड अभिसारिता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चन्द्र ने की. ओडीएफ के लिए चयनित पंचायत रायपुर, गोही व रोहुआ पश्चिमी में […]
वारिसनगर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रखंड मुल्यांकन कमेटी व प्रखंड अभिसारिता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चन्द्र ने की.
ओडीएफ के लिए चयनित पंचायत रायपुर, गोही व रोहुआ पश्चिमी में शौचालय निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने सभी सदस्यों से लोगों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करने की बातें कहीं. वहीं नोडल पदाधिकारी को प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में रोहुआ पश्चिमी में 15 दिसंबर, गोही में 16 दिसंबर तथा रायपुर में 17 दिसंबर को पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया . इसे संबोधित करते हुए गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी ने बताया कि वार्ड नंबर 12 खुले में शौच से मुक्त हो गया है तथा वार्ड नंबर 11 एक सप्ताह के अंदर इससे मुक्त हो जायेगा.
मौके पर रोहुआ पूर्वी मुखिया वशिष्ठ राउत, स्वच्छ भारत मिशन के एसबीएम सदस्य सचिव सत्यजीत कुमार, जीविका से श्रवण कुमार व पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement