बच्चे को बेचे जाने की
Advertisement
चाइल्ड लाइन की मदद से मां को मिला नवजात
बच्चे को बेचे जाने की थी चर्चा विभूतिपुर : चाइल्ड लाइन के प्रयास से बिक चुके नवजात को मां के ममता की छांव वापस मिल गयी है. बता दें कि विगत चार दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर से कापन निवासी रमेश प्रसाद सिंंह के नवजात शिशु का बिक्री किये जाने का समाचार प्रभात खबर […]
थी चर्चा
विभूतिपुर : चाइल्ड लाइन के प्रयास से बिक चुके नवजात को मां के ममता की छांव वापस मिल गयी है. बता दें कि विगत चार दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर से कापन निवासी रमेश प्रसाद सिंंह के नवजात शिशु का बिक्री किये जाने का समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई. इसके बाद हरकत में आये चाइल्ड लाइन सब सेंटर विभूतिपुर ने थानाध्यक्ष एवं पीएचसी प्रभारी डाॅ अरविंद कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग हुई. यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर के बढ़ते दबिश को लेकर रमेश प्रसाद सिंह ने बच्चे को खरीदार के घर से वापस ले आया.
विदित हो कि रमेश प्रसाद सिंह मंजन विक्रेता अपने नवजात शिशु को रोसड़ा के मंजन व्यवसायी संतोष गुप्ता के माध्यम से लहेरिया सराय चट्टी निवासी राम कुमार साव को दे दिया, जो चाइल्ड लाइन सब सेंटर विभूतिपुर के प्रयास से नवजात को पुन: अपने मां के आंचल का प्यार दिलाने में सफलता हासिल की है. मौके पर संस्था के सचिव अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार, शिव कुमार, प्रियंका कुमारी, नवीन कुमार, गोपाल कृष्ण आदि थे. इधर, नवजात के पिता रमेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि वे मंजन व्यवसाय से वह जुड़ा है. रोसड़ा के संतोष गुप्ता मंजन विक्रेता उनके प्रिय मित्र हैं. जिन्हें बच्चा पालने के ख्याल से दिया है, लेकिन चाइल्ड लाइन के प्रयास से उसे वापस ले आया गया है. पीएचसी प्रधान सहायक विश्वनाथ सिंह ने बताया है कि चाइल्ड के लिखित आवेदन मिलने पर आशा कार्यकर्ता को बच्चे के घर पर भेजा गया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया है कि चाइल्ड के आवेदन पर जांच प्रक्रिया प्रारंभ की गयी, तो बच्चा वापस लौटाने की सूचना मिली. स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर की पहल को जमकर सराहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement