अब तक हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं
Advertisement
गृहरक्षक बहाली महिला आरक्षण को लेकर फिर लगी रोस्टर पर रोक
अब तक हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं बीत गया महीना पुलिस जगह-जगह छान रही खाक लोगों के मन में उठ रही है आशंका मोहनपुर : महीना बीत गया, पर अभी तक किसी भी हत्यारोपितों के गिरबाने तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पायी है़ पुलिस जहां संसाधनों व भौगोलिक दशाओं का रोना-रो रही है, वहीं हत्यारोपित […]
बीत गया महीना
पुलिस जगह-जगह छान रही खाक
लोगों के मन में उठ रही है आशंका
मोहनपुर : महीना बीत गया, पर अभी तक किसी भी हत्यारोपितों के गिरबाने तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पायी है़ पुलिस जहां संसाधनों व भौगोलिक दशाओं का रोना-रो रही है, वहीं हत्यारोपित पुलिस की नजरों से अब तक ओझल बना हुआ है़ यदि पुलिस की बात माने तो हत्यारोपितों की पकड़ने की जगह-जगह मिले सुराग के आधार पर छापेमारी करने में जुटी है़ परंतु अबतक सही मायनों में कहा जाये कि पुलिस अपनी ही खींची हुई लकीर को पीट रही है़
किसी भी हत्यारोपितों की घटना के बाद आज तक गिरफ्तारी नहीं होने से आमजनों के मन में कई तरह की आशंकाएं बलबती होने लगी हैं और लोग पुलिसिया कार्यप्रणाली को संदेह की नजर से देखने लगे है़ं लोगों के मन में यह भी बात उठने लगी है कि बेचारा लालदेव राय को किस कसूर की सजा मिली़ यदि सदियों से बनायी हुई सामाजिक ताना-बाना गौर करें तो किसी भी विवाद की सूरत पर लोग दो पक्षों के मसलों को सुलझाने के लिए समझौते का प्रारूप तैयार कर समस्या का निराकरण करने की भरसक कोशिश करते है़ं
हरदासपुर के नवघड़िया में दो पक्षों की जमीनी विवाद को इरादतन सुलझाने की मद्दा लेकर पहुंचे लालदेव ने सामाजिक परंपरा का पूर्णरूपेण निर्वहन किया था़ यदि उसे तथा उसके परिजनों को पता होता कि समझाने में उसकी जान जा सकती है, तो वह कतई इस झमेले में नहीं पड़ता़ लोगों के मन में यक्ष प्रश्न बना हुआ है कि कब तक हत्यारे की गिरफ्तारी होगी और लालदेव राय के परिजनों को न्याय मिलेगी.
क्या है मामला
बीते दो नवंबर की शाम ओपी क्षेत्र के हरदासपुर नवघरिया के सिपाही राय तथा गर्वदेव राय के बीच भूमि विवाद को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई थी़ इसे देखकर लालदेव राय ने दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात की थी, जहां गर्वदेव राय के पक्षों को नागवार लगा और उत्तेजित होकर लालदेव राय को गोली मार दिया था़ इससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी थी़ मृतक लालदेव राय की पत्नी गंगाजलि देवी ने गर्वदेव राय, रामनारायण राय सहित 16 लोगों को हत्या मामले में नामजद आरोपित किया था़ पटोरी डीएसपी रविश कुमार का कहना है कि मिले सुराग के आधार पर पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement