मोरवा : हलइ ओपी के बिहार ग्रामीण बैंक के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रवींद्र राय द्वारा बनिबरा के मुखिया नारायण शर्मा के साथ दुर्व्यवहार करने व जातिसूचक शब्द के प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखिया ने उक्त बैंककर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त मुखिया ने अपने लिखित आवेदन में कहा है
कि वह जब केसीसी कहते में पैसा जमा कराने उक्त बैंक की शाखा में गया, तो आरोपित बैंककर्मी ने पहले तो नोट बदलने की बात कहा फिर नहीं मानने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. घटना की जिक्र करते हुए मुखिया ने कहा कि उस कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसको हटाने के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है व छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.