समस्तीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसके कारण आपातकालीन फीडर से चार घंटे तक बिजली बाधित रही. इस वजह से कचहरी परिसर में लगे पंप भी बंद रहे. लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी. जानकारी के अनुसार, न्यायालय परिसर में लगे सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर अचानक से अहले सुबह आवाज किया
और आपातकालीन फीडर की विद्युत आपूर्ति ब्रेक डाउन में चली गयी. कनीय विद्युत अभियंता ललित कुमार मानव बल के साथ पेट्रोलिंग कर न्यायालय परिसर पहुंचे तो सिविल कोर्ट में लगे थ्री फेज मीटर आग से जलकर राख हो चुका था. ट्रांसफॉर्मर का ट्रायल जब लिया गया तो ब्रेक डाउन की समस्या बनी रही. मानव बलों ने ट्रांसफॉर्मर को खोल मरम्मत करना चाहा तो क्वायल जला हुआ मिला. इसके बाद विद्युत कंपनी के अधिकारियों के आदेश पर पंप के लिये लगे ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से बिना मीटर के व्यवहार न्यायालय को बिजली आपूर्ति की गयी. जेइ ने बताया कि मीटर में लूज वायर होने के कारण शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है. देर शाम तक ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया चल रही थी.