फुलवरिया में झड़प के बाद पुलिस गश्ती जारी
Advertisement
डीएम-एसपी ने लिया जायजा, स्थिति सामान्य
फुलवरिया में झड़प के बाद पुलिस गश्ती जारी दूसरे दिन डीएम व एसपी भी पहुंचे सिकरहना : ढाका थाना के फुलवरिया गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद शनिवार से स्थिति सामान्य होने लगी है. घटना स्थल से लेकर गांव के चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस गश्ती लगातार जारी […]
दूसरे दिन डीएम व एसपी भी पहुंचे
सिकरहना : ढाका थाना के फुलवरिया गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद शनिवार से स्थिति सामान्य होने लगी है. घटना स्थल से लेकर गांव के चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस गश्ती लगातार जारी है. मामले को लेकर शनिवार को उच्च विद्यालय फुलवरिया में अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें गांव में शांति कायम करने पर बल दिया गया. हालांकि शांति समिति की बैठक से मीडिया के लोगों को दूर रखा गया.
इधर स्थिति की समीक्षा के लिए डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा, ढाका थाना पहुंच अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि गांव में स्थिति सामान्य हो गयी है. शांति समिति की बैठक की गयी है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इधर इस मामले में राजदेव मली, मोहम्मद समसाद, मोहम्मद महमूद के आवेदन पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस के बयान पर भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद नसीर, मोहम्मद नजरूल, मोहम्मद अब्दुल्लाह, समशाद, निजामुदीन, प्रमोद मली, शंभू मली व हजारी मली शामिल हैं. वहीं घटना में घायल 10 में से नौ को अस्पताल से शनिवार को छुट्टी दे दी गयी है. वहीं अर्जुन चौधरी को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement