21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नर्सिंग होम पर चार्जशीट दायर

गर्भाशय कांड. सीआइडी ने पुलिस को दिया निर्देश आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड के जब्त कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब दर्जनभर बिंदुओं पर सीआइडी ने जिला पुलिस से मांगी पुन : रिपोर्ट समस्तीपुर : जिले के बहुचर्चित गर्भाशय कांड में सीआइडी विभाग के निर्देश पर नगर पुलिस ने कांड में आरोपित शहर […]

गर्भाशय कांड. सीआइडी ने पुलिस को दिया निर्देश

आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड के जब्त कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब
दर्जनभर बिंदुओं पर सीआइडी ने जिला पुलिस से मांगी पुन : रिपोर्ट
समस्तीपुर : जिले के बहुचर्चित गर्भाशय कांड में सीआइडी विभाग के निर्देश पर नगर पुलिस ने कांड में आरोपित शहर के माला नर्सिंग होम, लाइफ लाइन व मिश्रा नर्सिंग होम पर कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. साथ सीआइडी के निर्देश पर पुलिस ने कांड से संबंधित आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड के कंप्यूटर का हार्ड डिस्क को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब पटना भेजा है. जहां लाभुक से संबंधित रिकार्ड की मिलान की जायेगी. साथ पुलिस ने तीनों नर्सिंग होमों का निबंधन रद्द करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से अनुशंसा की है. तीनों नर्सिंग होमों पर चार्जशीट दायर किये जाने की पुष्टि सदर डीएसपी तनवीर ने की है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में डीजीपी के निर्देश पर सीआइडी की टीम पूरक जांच कर रही है. सीआइडी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि इस मामले में आरोपित नर्सिंग होमों पर आरोप था कि बिना गर्भाशय का ऑपरेशन किये बगैर ही आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड से करोड़ों की निकासी कर ली गयी. मामला उजागर होने के बाद
तत्कालीन जिलाधिकारी कुंदन कुमार निर्देश पर घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
गवाहों के बयानों के आधार पर दाखिल की गयी चार्जशीट : पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कांड में गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर नगर पुलिस ने शहर के माला नर्सिंग होम, लाइफ लाइन व मिश्रा नर्सिंग होम पर चार्जशीट दायर किया गया है. साथ ही उक्त नर्सिंग होमों का लाइसेंस रद्द करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है. बता दें कि अगर उक्त नर्सिंग होमों का लाइसेंस रद्द किया जाता है, उक्त नर्सिंग होम के डॉक्टर भी निजी प्रैक्टिस नहीं कर पायेंगे.
फॉरेंसिक लैब जांच को भेजा गया हार्ड डिस्क
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआइडी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर पुलिस ने कांड से संबंधित लाभुकों की सूची व भुगतान की स्थिति के बारे में लाइसीआइसीआइ लोम्बार्ड के कार्यालय का के कंप्यूटर हार्ड डिस्क को जब्त कर 15 अक्तूबर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब पटना को भेजा गया है. हालांकि, अभी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें