अगले सप्ताह से सेवा हो जायेगी शुरू
Advertisement
एसबीआइ मेन ब्रांच में चौबीस घंटे बैंकिंग सेवा
अगले सप्ताह से सेवा हो जायेगी शुरू मारवाड़ी बाजार में भी 12 घंटे बैंकिंग सेवा की चल रही तैयारी समस्तीपुर : जिले में पहली बार एसबीआइ इ- कॉर्नर खोलने जा रही है. इसे मेन ब्रांच में खोलने की तैयारी चल रही है. अगले सप्ताह से लोगों को चौबीस घंटे बैंकिंंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. […]
मारवाड़ी बाजार में भी 12 घंटे बैंकिंग सेवा की चल रही तैयारी
समस्तीपुर : जिले में पहली बार एसबीआइ इ- कॉर्नर खोलने जा रही है. इसे मेन ब्रांच में खोलने की तैयारी चल रही है. अगले सप्ताह से लोगों को चौबीस घंटे बैंकिंंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत एसबीआइ ने समस्तीपुर जिले में पहला इ कॉर्नर आम लोगों की सुविधाओं के लिए खोलने जा रही है. 12 घंटे का इ- लॉबी भी शहर के मारवाड़ी बाजार में खोलने की दिशा में कदम उठाये गये हैं. ग्राहकों को बैंक की शाखाओं में होने वाली परेशानी से बचाने के लिये बैंक की ओर से यह कदम उठाया गया है. एसबीआइ पहला बैंक है जो समस्तीपुर में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
इ कॉर्नर में मिलेंगी ये सुविधाएं
चौबीस घंटे एटीएम या अन्य कार्ड से राशि निकासी की सुविधा
चौबीस घंटे कैश डिपोजिट करने की सुविधा
चौबीस घंटे पास बुक अद्यतन करने की सुविधा
चौबीस घंटे चेक डिपोजिट करने की सुविधा
चौबीस घंटे सिक्का निकालने की सुविधा
एक छत के नीचे एक स्थान पर मिलेगी यह तमाम सुविधा
इ लॉबी की सुविधा में यह होगी व्यवस्था : मारवाड़ी बाजार शाखा में दिन के नौ बजे से रात के नौ बजे तक इ लॉबी की सुविधा कराने की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत कैश डिपोजिट, कैश निकासी, पासबुक अद्यतन, चेक डिपोजिट, क्वाइन वेंडिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. एसबीआइ की ओर से इसको लेकर तैयारी चल रही है.
खुलेगी आठ नयी एटीएम : एसबीआइ ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए आठ नये एटीएम खोलने की तैयारी कर रहा है. यह एटीएम मार्च से पहले खुल जायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. इसमें दो एटीएम वैशाली जिला में खुलेगा, जबकि शेष छह एटीएम समस्तीपुर जिले में खुलेंगे. इसमें शहर के जितवारपुर रोड, काशीपुर, मारवाड़ी बाजार, सरायरंजन, पूसा, पटोरी के साथ साथ वैशाली जिला के महुआ एवं सुमरेगंज शामिल हैं. एसबीआइ के रीजनल कार्यालय के द्वारा इसको लेकर तैयारी की जा रही है.
अगले सप्ताह से काम करने लगेगा इ कॉर्नर
एसबीआइ के रीजनल मैनेजर कुंदन ज्योति ने कहा कि अगले सप्ताह से एसबीआइ मेन ब्रांच में इ कॉर्नर काम करने लगेगा. इसे मेन ब्रांच के दाहिने हिस्से में बनाया जा रहा है. चौबीस घंटे लोगों को बैंकिंग की तमाम सुविधाएं इ कॉर्नर से मिलेंगी. ब्रांच को बिना कोई डिस्टर्ब किये काम कर रहा है. मशीन भी तैयार है. सबकुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह इसकी ओपनिंग शुरू हो जायेगी. बैंकों पर लगने वाली भीड़ को कम करने की दिशा में उठाया गया यह बेहतर कदम है. उन्होंने बताया कि मारवाड़ी बाजार स्थित सिटी ब्रांच में ई लॉबी खोलने की तैयारी चल रही है. जल्द ही वहां भी इसकी शुरुआत हो जायेगी. नोटबंदी के बाद बैंक की शाखाओं में भीड़ के बाबत उन्होंने बताया कि एटीएम पर तो अब भीड़ न के बराबर है. चार-पांच लोग लाइन में दिखते हैं. शहरी क्षेत्र के बैंकों में भी अब भीड़ नहीं है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, बिथान, सिंघिया एवं हसनपुर ब्रांच पर भीड़ अब भी ज्यादा रहती है. इसका कारण इन क्षेत्रों में बैंक की शाखाओं का कम होना है. दूसरी बात एसबीआइ के पास कैश की कमी नहीं है, मैन पावर की कमी है. इस वजह से हम इन जगहों पर अतिरिक्त काउंटर भी नहीं खोल पा रहे हैं. बावजूद हमारे कर्मी ग्राहकों की सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं. वैसे पहले की तुलना में अब इन क्षेत्रों में भी थोड़ी कमी भीड़ में आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement