दलसिंहसराय : नगर निकायों के चुनाव को लेकर नये आरक्षण रोस्टर को लेकर एक बार राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गरमाने लगा है़ नये रोस्टर से कई दिग्गजों को अपनी कुरसी गंवाने का खतरा मंडराने लगा है़ रोस्टर से कइयों को अपनी कुरसी गंवाने का जहां डर सताने लगा है़ वहीं कई अभी से ही अपने मनचाहा विकल्प तलाशने में जुट भी गये हैं, हालांकि इससे कई नये लोगों को भी अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिल सकता है़ इससे ऐसा मंसूबा पाल रखे लोगों के चेहरे खुश नजर आ रहे हैं,
तो कुछ के चेहरों पर हवाइयां भी उड़ने लगी हैं. रोस्टर में सीटों के बदले स्वरूप को लेकर कई दिग्गज अपने परिवार के सदस्यों को भी चुनावी अखाड़ा में उतारने की जुगत में भी देखे जा रहे हैं. वैसे ये तो वक्त ही बतायेगा कि कौन वर्तमान पार्षद अपनी कुरसी बचा पाने व चुनाव लड़ने में सफल होते है, लेकिन अपनी कुरसी को खतरे में देख कई सहमे भी नजर आने लगे हैं. सूत्रों की माने तो नगर पंचायत के कुल 14 वार्डों में से करीब 12 सीटों के रोस्टर बदल जाने से इनके लिए नये चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है़ वहीं इसको लेकर दलसिंहसराय नगर पंचायत के चौदह वार्डों के लिए वर्ष 2017 में होने वाले चुनावों को लेकर अभी से ही राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है.