27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदनेश्वर व केवल स्थान देश का राष्ट्रीय धरोहर

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू मोरवा : मोरवा का खुदनेश्वर धाम व इंद्रवारा का बाबा केवल स्थान देश का राष्ट्रीय धरोहर है और पर्यटन स्थल के रूप में इसके विकास होने से यह भारत के मानचित्र पर अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा. इसके विकास से न केवल पर्यटकों की संख्या […]

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू

मोरवा : मोरवा का खुदनेश्वर धाम व इंद्रवारा का बाबा केवल स्थान देश का राष्ट्रीय धरोहर है और पर्यटन स्थल के रूप में इसके विकास होने से यह भारत के मानचित्र पर अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा. इसके विकास से न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि बल्कि देश विदेश में इसकी प्रसिद्धि फैलेगी. यह बातें मोरवा विधायक विद्या सागर सिंह निषाद ने कहीं.
दोनों जगहों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उदे्दश्य से पटना की एक टीम ने इन जगहों का जायजा लिया. विधायक ने इन जगहों पर लोगों की सुविधाओं एवं पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के उदे्दश्य से जान सुविधा केंद्र, टूरिस्ट बंगलो, तोरण द्वार, समेत स्वच्छ पेयजल और शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं की जानकारी देते हुए इस तरफ काम करने की बात की. विधायक ने कहा कि बरसों से लोग इन जगहों पर सुविधाओं के लिए तरस रहे थे.
सीएम के घोषणा के बाद इस तरफ तेजी से काम शुरू किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बरसों से उठ रही मांगों के एवज में ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने का वकालत किया. मौके पर सेन एंड लाल के कार्यपालक निदेशक कुमार राजन, अार्टिटेक्ट अभिषेक तिवारी, प्रमुख स्मिता शर्मा, दिनेश शर्मा, अवधेश शर्मा,
रामशंकर मिश्र, बिरिया देवी, चौधरी सहनी, मालबाबू सहनी, राजबली पोद्दार, शिवनंदन शर्मा, अरविंद राय, विजय यादव, रामाश्रय प्रसाद, नंदकुमार सिंह प्रमोद राय, अशेश्वर राय, रामलगन सहनी, इंदल सहनी, सनोज सहनी, अचल सहनी, दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें