मोहनपुर, समस्तीपुरः मोहनपुर ओपी पुलिस ने किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करनेवाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर किशोरी को भी पटोरी थाना के कवि चौक स्थित शाहपुर उंडी गांव के खपड़ैल मकान से बरामद कर लिया है. बुधवार को उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आठ फरवरी को दोपहर में किशोरी खेत देखने घर से निकली थी.
उसके बाद घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली, तो पिता ने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दी. पुलिस लगातार लड़की की बरामदगी के प्रयास में जुटी रही. इस बीच मंगलवार को लड़की के पिता ने मोहनपुर के राजेश शर्मा उर्फ बादशाह (24) पर पुत्री को गायब करने की आशंका पुलिस से जतायी. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर बादशाह को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ करनी शुरू की. इस क्रम में उसने शाहपुर उंडी गांव के मकान में किशोरी के होने की जानकारी दी. पुलिस ने उस मकान से लड़की को बरामद कर लिया.
पुलिसिया पूछताछ के क्रम में लड़की ने दो अन्य युवकों रसलपुर गांव के डब्ल्यू सहनी (21) व पिंटू दास (21) का नाम बताया. पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर, लड़की के पिता ने युवती के साथ आरोपित युवकों द्वारा गैंगरेप की जानकारी दी गयी है. पीड़िता के पिता ने आशंका जतायी है कि उसकी पुत्री को कोलकाता में बेचने की भी योजना थी.
ओपी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर तीन आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हिरासत में लिये गये तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि लड़की वं सभी आरोपितों का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.