समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाने के टाड़ा गांव में चल रहे गुलाब विकास थियेटर देखने के दौरान शुक्रवार रात हुई मारपीट की घटना में शिक्षक दिलीप कुमार पासवान समेत तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों को लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया गया है
कि सातनपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार पासवान उजियारपुर थाने के अंडाहा सातनपुर निवासी आशिष ठाकुर व कृष्णआनंद के साथ रात थियेटर देखने के लिए कल्याणपुर थाने के टाड़ा गांव गये थे. लोगों का कहना है कि थियेटर देखने के दौरान नर्तकी पर छिटाकांसी को लेकर संचालक मंडल के सदस्यों ने तीनों की धुनाई कर दी. हालांकि, घायल शिक्षक का कहना है कि थियेटर का गेटकी उनके साथ थियेटर देखने गये आशिष व कृष्ण आनंद के साथ मारपीट करने लगा यह देख वह बीच बचाव करने पहुंचे तो थियेटर कर्मी गणेश आदि ने रॉड से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.