35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

तैयारी. जिला प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी शहर में चारों दिशाओं से आनेवाले वाहनों का बदला रूट समस्तीपुर : छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने रूट प्लान तैयार कर इसे जारी कर दिया है. छठ के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेंगे. इसके कारण चारों दिशाओं से आने वाले […]

तैयारी. जिला प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी

शहर में चारों दिशाओं से आनेवाले वाहनों का बदला रूट
समस्तीपुर : छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने रूट प्लान तैयार कर इसे जारी कर दिया है. छठ के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेंगे. इसके कारण चारों दिशाओं से आने वाले वाहनों को दूसरे रूट से निकाला जायेगा. यह निर्णय छह व सात नवंबर के लिए जारी किया गया है. छठ के दिन बूढ़ी गंडक के किनारे काफी संख्या में लोग छठ व्रत करते हैं. इससे काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में वाहनों के उस समय परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न तो होगी ही दुर्घटना होने की संभावना रहती.
इसको देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमार देवेंद्र प्रौज्जवल ने छह नवंबर को दिन के 12 बजे से 7 बजे शाम तक तथा 7 नवंबर को रात्रि एक बजे से सुबह आठ बजे तक शहर के अंदर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दिया है. इन आदेश का अनुपालन सभी थानाध्यक्ष, यातायात पुलिस निरीक्षक, समस्तीपुर एवं यातायात परिचारी एवं प्रखंड
विकास पदाधिकारी समस्तीपुर, वारिसनगर एवं कल्याणपुर के द्वारा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
जगह-जगह ड्रॉप गेट भी बनेंगे
छठ के दौरान इन रूट से गुजरेंगे भारी वाहन
दरभंगा से आने वाले भारी वाहनों को कल्याणपुर चौक से पूसा की ओर मोड़ दिया जायेगा.
पटना व दलसिंहसराय से आने वाले भारी वाहनों को मोहनपुर से रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया है.
रोसड़ा से आने वाले भारी वाहनों को विशनपुर चौक पर ही रोक दिया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए केवल यात्री वाहन यथा बस, टेंपो वगैरह बहादुरपुर पेट्रोल पंप तक जायेगा.
कन्हैया चौक पेट्रोल पंप से चार पहिया वाहनों को रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया है.
कर्पूरीग्राम की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां बाजोपुर चौक तक ही आयेगी. यदि उन्हें दरभंगा जाना होगा तो पूसा होकर जायेंगी व रोसड़ा जाना होगा तो उसे ताजपुर मुसरीघरारी होते हुए मोहनपुर चौक से रेलवे कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया है.
पूसा की ओर से आने वाली गाड़ी धर्मपुर चौक तक ही रहेगी. भोला टॉकिज गुमटी पार नहीं करेगी.
खानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सारी मोड़ पर रोक दिया जायेगा़
गंडक बांध पर बाइपास पथ में दोनों दिन अर्घ के चार घंटे पूर्व से एक घंटा बाद तक वाहनों का आवागमन नहीं होगा.
गंडक नदी के घाट पर आने-जाने एवं मुख्य पथ के मुहाने पर किसी भी स्थिति में वाहनों की पार्किंग नहीं होने दिया जायेगा.
मगरदही घाट पर स्थित पुराने पुल को पथ निर्माण विभाग द्वारा वर्जित किया गया है. इसके अलावे पुल पर लोगों का जमावड़ा नहीं होगा.
जगह-जगह पुलिस बल चौकस
छठ को लेकर बाजार में भीड़ भार को देखते हुए पुलिस बल चौकस दिखा. प्रमुख चौक-चौराहों पर वरदीधारी तो जीप व बाइक पर सवार पुलिस के जवान शहर की प्रमुख सड़कों के साथ साथ उन तमाम इलाकों में नजर बनाये हुए थे जिस दिशा से श्रद्धालु खरीदारी के लिए बाजार की ओर आ जा रहे थे. इसके अलावा सादे लिवास में भी पुलिस के जवानों को गश्त करते देखा गया. ताकि कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना श्रद्धालुओं व ग्राहकों के साथ हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें