समस्तीपुर : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रेलवे में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह डीआरएम कार्यालय परिसर में डीआरएम सुधांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एकता रैली को रवाना किया. रैली में वह खुद भी शामिल हुए. डीआरएम समेत रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्काउट डेन तक दौड़ लगायी. रैली डीआरएम कार्यालय से निकल कर विभिन्न रेलवे कॉलोनी होते हुए स्काउट डेन पहुंच कर समाप्त हुई.
रैली में पूर्व मध्य रेलवे के भारत स्काउट्स व गाइड के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. रैली में एडीआरएम आरके पांडेय, सीनियर डीइएन महबूब आलम, सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार, सीनियर डीपीओ बीएन सिंह आदि शामिल हुए.