एक सप्ताह पूर्व जनता हॉस्पिटल के पास से चोरी गयी बाइक बरामद
Advertisement
पुलिस ने दो काे दबोचा कार्रवाई. बाइक चोर गिरोह का खुलासा
एक सप्ताह पूर्व जनता हॉस्पिटल के पास से चोरी गयी बाइक बरामद समस्तीपुर : नगर पुलिस ने शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित कन्या उच्च विद्यालय के पास शनिवार सुबह छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद बाइक एक सप्ताह […]
समस्तीपुर : नगर पुलिस ने शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित कन्या उच्च विद्यालय के पास शनिवार सुबह छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस चोरी की एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद बाइक एक सप्ताह पूर्व शहर के काशीपुर जनता हॉस्पिटल के पास से चोरी गयी थी.
गिरफ्तार चोर की पहचान खानपुर थाने के बछोली गांव के राजन कुमार व भवानीपुर के धीरज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में हुई. उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाइस्कूल के पास उक्त दोनों चोरी की बाइक के साथ आये हैं और बाइक चुराने की फिराक में हैं. सूचना पर उनके साथ पुलिस की टीम ने छापेमारी की.
पुलिस को देख दोनों भागने लगे तो पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों के पास से बरामद बाइक शहर के काशीपुर स्थित जनता हॉस्पिटल के पास से मो. जहांगीर की थी. पुलिस के अनुसार दोनों के गिरोह में कुछ और सदस्य हैं जो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और नकली कागजात के आधार पर दस हजार रुपये तक दूसरे जिले में जाकर बेच रहे हैं.
काशीपुर से हुई गिरफ्तारी
आर्म्स एक्ट का आरोपित गौतम गिरफ्तार : नगर पुलिस ने शहर के काशीपुर मोहल्ला में छापेमारी की आर्म्स एक्ट का आरोपित गौतम कुमार को गिरफ्तार कर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया. गौतम मुफस्सिल थाने के जितवारपुर हसनपुर गांव का रहने वाला है. गौतम पर मुफस्सिल थाने में मारपीट के अलावा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. पूर्व के कई केस में यह आरोपित भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement