इलेक्ट्रॉनिक सामान का बाजार भी तैयार
Advertisement
आभूषण व वाहनों की हुई बुकिंग तैयारी. धनतेरस को लेकर सजा बाजार, जम कर होगी खरीदारी
इलेक्ट्रॉनिक सामान का बाजार भी तैयार बाइकों की बुिकंग के लिए कंपनियों की एजेंसियों में जुट रही भीड़ समस्तीपुर : धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. जमकर खरीदारी होने की संभावना है. इसको लेकर कारोबारियों के द्वारा पहले से ही अपने स्टॉक को बढ़ा लिया गया है. धनतेरस पर चम्मच से […]
बाइकों की बुिकंग के लिए कंपनियों की एजेंसियों में जुट रही भीड़
समस्तीपुर : धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. जमकर खरीदारी होने की संभावना है. इसको लेकर कारोबारियों के द्वारा पहले से ही अपने स्टॉक को बढ़ा लिया गया है. धनतेरस पर चम्मच से लेकर बड़े वाहन तक की खरीदारी तो होती ही है स्वर्णाभूषण एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री भी जमकर होती है. लोग इस दिन कुछ न कुछ अपने घरों के लिये जरूर खरीदते हैं. शहर के विभिन्न बाजारों की रौनक तो देखते ही बनती है.
एक सप्ताह में पांच हजार से अधिक हुुई बाइकों की बुकिंग
धनतेरस के दिन खरीदारी को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाइकों की बुकिंग हो रही है. विभिन्न कंपनियों की एजेंसी में इसको लेकर लंबी भीड़ चल रही है. विभिन्न एजेंसियों में अब तक हुई बाइकों की बुकिंग को देखें तो इस धनतेरस में पांच हजार से अधिक बाइकों की बिक्री होगी. हीरो एवं होंडा के विभिन्न मॉडलों के साथ5साथ अन्य कंपनियों की बाइकों की भी जबरदस्त बुकिंग चल रही है. कंपनियों के द्वारा बाजार में उतारे गये लेटेस्ट मॉडल पर नजर ज्यादा है.
ट्रैक्टर व ऑटो की बिक्री भी होगी जबरदस्त खरीदारी : धनतेरस के मौके पर कृषि कार्य में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर की भी इस बार ज्यादा बिक्री होने की संभावना जतायी जा रही है. विभिन्न ट्रैक्टर कंपनियों द्वारा किसानों को धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने पर छूट भी दी जा रही है. वहीं बैंक से लोन पर भी ट्रैक्टर दिलाने की व्यवस्था एजेंसियों के
द्वारा किया गया है. वहीं अच्छी सड़कें होने एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले कुछ साल की तुलना में इस साल ऑटो बाजार भी अच्छा रहेगा.
25 कार की भी हुई है बुकिंग : परिवार के साथ एक साथ सफर करने के लिए लोग छोटे वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कार की डिमांड भी ज्यादा बढ़ी है. शहर के एक एजेंसी में अब तक 25 कारों की बुकिंग हो चुकी है. इससे स्पष्ट है कि लोग कार खरीदने में भी खूब रुचि दिखा रहे हैं.
स्वर्णाभूषण का बाजार भी रहेगा इस बार तेज : धनतेरस पर सोना की खरीद को शुभ माना गया है. लंबे अरसे से लोग इस दिन स्वर्णाभूषण की खरीदारी करते हैं. इस बार भी सोने चांदी के आभूषणों की बिक्री खूब होगी. इसको लेकर बड़े पैमाने पर आभूषण व्यवसायियों ने तैयारी कर रखी है. अंगूठी, चेन, मंगटीका, नथिया से लेकर कान की बाली, लॉकेट तक काफी मात्रा में दुकानों में देखे जा रहे हैं. पुराने चांदी के सिक्कों को भी व्यवसायियों ने बिक्री के लिये जमा कर रखा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी रहेगा तेज : धनतेरसर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री भी काफी होती है. खासकर फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, पंखा, गीजर, आयरन से लेकर अन्य सामान लोग जमकर खरीदते हैं. इसको लेकर अलग अलग कंपनियों द्वारा लेटेस्ट वेराइटी के सामान मार्केट में उतारे गये हैं.
ट्रैक्टर व ऑटो की होगी जबरदस्त खरीदारी
धनतेरस को लेकर सजी बाइक एजेंसी.
सावधान! असली समझ नकली सामान न ले आना
धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी होने के कारण व्यवसायियों द्वारा असली की आड़ में नकली सामान की भी बिक्री भी की जाती है. खासकर सोना चांदी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान में यह सब खूब होता है. 24 कैरेट बताकर 18 कैरेट से बना स्वर्णाभूषण ग्राहकों को थमा दिया जाता है. वहीं गणेश एवं लक्ष्मी की बनी मूर्तियों पर चांदी का पानी चढ़ाकर उसे चांदी के भाव में बेच दिया जाता है. पुराने सिक्के की खरीदारी करने के दौरान भी सावधानी बरतने की जरूरत है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में नकली सामान की बिक्री खूब होती है. ब्रांडेड कंपनियों का स्टिकर साट कर लोकल मार्केट में तैयार माल को खपाया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस दिन भीड़ की वजह से दुकानदार चाहते हैं कि जल्दी सामान लेकर ग्राहक दुकान से चले जायें. वे ज्यादा समय भी खरीदार पर नहीं देना चाहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी सामान खरीदें उसका असली कैशमेमो जरूर दुकानदार से लें. इससे बाद में नकली निकलने पर उसे वापस किया जा सके या फिर उसके विरुद्ध किसी प्रकार की शिकायत की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement