अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं. राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल ने स्कूलों पर पहुंच कर परीक्षा का लिया जायजा
Advertisement
पहले दिन हुई भाषा व गणित की परीक्षा
अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं. राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल ने स्कूलों पर पहुंच कर परीक्षा का लिया जायजा प्रश्नपत्र की कमी से भी परेशान दिखे शिक्षक बोर्ड पर प्रश्न लिख ली परीक्षा समस्तीपुर : जिले के 2661 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन भाषा एवं गणित की परीक्षा ली गयी. राज्य स्तरीय […]
प्रश्नपत्र की कमी से भी परेशान दिखे शिक्षक
बोर्ड पर प्रश्न लिख ली परीक्षा
समस्तीपुर : जिले के 2661 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन भाषा एवं गणित की परीक्षा ली गयी. राज्य स्तरीय अनुश्रवण दल ने भी विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया.
कई स्कूलों में प्रश्न पत्र कम पड़ गये. शिक्षकों ने बोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा लिया. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से जिले के कक्षा एक आठ तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है. पहली कक्षा के छात्र-छात्राओं का मौखिक मूल्यांकन किया जा रहा है.
वहीं दूसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा ली जा रही है. लंबे अरसे के बाद बच्चों की यह परीक्षा ली जा रही है. आठ लाख करीब बच्चे नामांकित हैं. इसमें करीब सात लाख बच्चों की परीक्षा में भाग लेने की सूचना है.
बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा एक दिन पहले बीआरसी को प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करायी गयी. इस वजह से ठीक ढंग से स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं पहुंच सका. बताया जाता है कि कई स्कूलों में प्रश्न पत्र कम पड़ गये. प्राथमिक मकतब सरायंरजन सहित अन्य स्कूलों में इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई. इस स्कूल के शिक्षकों ने बोर्ड पर प्रश्न लिखकर बच्चों की परीक्षा लिया.
इसकी सूचना संकुल समन्वयक को दी गयी. संकुल समन्वयक द्वारा जहां तक संभव हो सका प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया गया. इधर, बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यालय से आये अनुश्रवण दल की टीम ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया. टीम के नेतृत्वकर्ता अनिल कुमार ने मध्य विद्यालय विक्रमपुर बांदे समेत कई स्कूलों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया. डीपीओ नवल किशोर झा ने बताया कि सभी स्कूलों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित की जा रही है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कुछ स्कूलों में प्रश्न पत्र कम पड़ गये थे. अगले दिन की परीक्षा में यह कमी नहीं रहेगी.
कल्याणपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी है़ वर्ग एक से वर्ग आठ तक के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगी़ बीइओ नंदन प्रसाद ने बताया कि यह परीक्षा 26 से 29 अक्तूबर तक चलेगी. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक परीक्षा शांतिपूर्वक ले रहे हैं. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement