गैस एजेंसी पर पथराव
Advertisement
गुस्सा. दो महीने से नहीं हो रही गैस की आपूर्ति
गैस एजेंसी पर पथराव रोसड़ा : स्थानीय भारत गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं ने सोमवार को पथराव किया. जब इससे भी जी नहीं भरा तो महिलाओं ने शहर के महावीर चौक पर पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. इसके कारण एसएच 55 पर घंटों आवागमन ठप रहा. उपभोक्ता समय पर रसोइ गैस नहीं मिलने से नाराज […]
रोसड़ा : स्थानीय भारत गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं ने सोमवार को पथराव किया. जब इससे भी जी नहीं भरा तो महिलाओं ने शहर के महावीर चौक पर पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. इसके कारण एसएच 55 पर घंटों आवागमन ठप रहा. उपभोक्ता समय पर रसोइ गैस नहीं मिलने से नाराज थे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुनीर आलम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. साथ ही पुलिस के साथ उपभोक्ता एजेंसी कार्यालय पहुंचकर महीनों से गैस की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की. उपभोक्ता बता रहे थे कि दो माह से रसीद नहीं काटा जा रहा है. डगवर टोली के अंशु कुमार, सुधीर साह, भिड़हा के गोविंद कुमार, शहर के दिनेश सहनी आदि ने कहा कि दो माह बीत जाने के बाद भी रसीद नहीं काटा जा रहा है़
ढाव मोहल्ला की गीता देवी, मुरादपुर की विमला देवी, रेखा देवी व प्रमोद यादव ने बताया कि समय पूरा हो जाने के बाद भी रसीद नहीं काटा जा रहा है़ दस दिनों से रसीद के लिए चक्कर लगा रहे हैं. कर्मी गैस आपूर्ति नहीं होने की बात कह कर लौटा रहे हैं. पांचूपुर की इंदु देवी, कविता देवी, देवकी देवी, सीता देवी ने कहा कि विगत एक सप्ताह से लगातार गैस एजेंसी पर कर्मी द्वारा बुलाया जाता है, परंतु कोई न कोई बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है़
सिनेमा चौक की सोनपरी देवी, ढरहा के रामनाथ राय, रिंकु देवी, राम चरित्र देवी, विभा देवी ने कहा कि एजेंसी कर्मियों द्वारा ईंट से मारने की धमकी उपभोक्ताओं को दी जा रही है़ इसे उपभोक्ता अब बरदाश्त करने के मूड में नहीं हैं.
फतुहा से हो रही कम आपूर्ति : एजेंसी के प्रोपराइटर अनिता देवी ने बताया कि 12,500 उपभोक्ता हैं. प्रति माह कम-से-कम 8,500 गैस की आपूर्ति करना है़ लेकिन फतुआ से कम आपूर्ति हो रही है. इस महीने मात्र 44 सौ सिलिंडर गैस की आपूर्ति हुई है. ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को आपूर्ति करना संभव नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक मोबाइल से ऑनलाइन बुकिंग वाले उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement