मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा व सिंघिया थाना क्षेत्र की घटना
Advertisement
करंट से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा व सिंघिया थाना क्षेत्र की घटना दोनों शवों का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम समस्तीपुर : दीपावली की सफाई के दौरान जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल व सिंघिया थाना क्षेत्र में घटी. पुलिस ने […]
दोनों शवों का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
समस्तीपुर : दीपावली की सफाई के दौरान जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल व सिंघिया थाना क्षेत्र में घटी. पुलिस ने दोनों लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस सूत्रो ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव में रविवार दोपहर शिक्षक शंभू रजक दिवाली को देखते हुए घर की साफ-सफाई कर रहे थे. इसी दौरान वह बिजली तार के संपर्क में आ गये.
करंट लगने से जख्मी हुए शंभू को लोगों ने तुरंत सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है शंभू दिव्यांग भी थे. दूसरी ओर जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर सिंघिया थोन के औराई गांव में सुबह करंट लगने से काजल कुमारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि काजल घर के सदस्यों के साथ दिवाली को लेकर घर की साफ सफाई कर रही थी. इसी दौरान उसे करंट लग गया. इससे उसकी मौत हो गई. दोनों जगहों की पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
तीन धुर जमीन के लिए छोटे भाई व भावज को पीटा : जिले के वारिसनगर थाने के मांगलानीचक गांव में शनिवार रात विनोद सहनी व उनकी पत्नी गीता देवी को उनके बड़े भाई व भतीजे ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि विनोद का अपने भाई रामकुमार के साथ तीन धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
आरोप है कि उसके हिस्से की जमीन पर रामकुमार ने घर बना लिया. सुबह विनोद उसे मना करने के लिए पहुंचे तो उनके भाई भतीजा अनिश व चाचा रामदेव सहनी आदि ने दोनों की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement