बीस सूत्री की बैठक. मंत्री, सांसद व विधायकों ने लिया हिस्सा
Advertisement
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यों की होगी जांच
बीस सूत्री की बैठक. मंत्री, सांसद व विधायकों ने लिया हिस्सा जलमीनार से रिसाव व स्कूल भवन के अभाव का भी उठा मुद्दा बीस सूत्री की बैठक में उपस्थित विधायक रामबालक सिंह व अन्य. समस्तीपुर : जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक जिले की प्रभारी मंत्री सह समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की […]
जलमीनार से रिसाव व स्कूल भवन के अभाव का भी उठा मुद्दा
बीस सूत्री की बैठक में उपस्थित विधायक रामबालक सिंह व अन्य.
समस्तीपुर : जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक जिले की प्रभारी मंत्री सह समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक का संचालन जिला पदाधिकारी की अनुमति से उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करें. साथ ही जवाबदेही एवं निष्ठा से ससमय कार्य को पूरा करें.
प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि समिति के सदस्यों को बैठक की सूचना ससमय तथा प्रतिवेदन बैठक के 15 दिन पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिथान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ एसके लाल के कार्य की जांच कर सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने पूसा के महमदा में जलमीनार लीक रहने तथा सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा उजियारपुर के गावपुर, सातनपुर में जलमीनार में रिसाव होने तथा सरसींडी में स्थापित जलमीनार से पानी महादलित बस्ती में पहुंचाने संबंधी मामला लाया.
इस पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतसिया तथा पीएचसी चकसिकंदर में पदस्थापित डॉक्टर, नर्स की उपस्थिति तथा क्रियाकलाप की जांच करने का निदेश दिया गया. विधायक रामबालक सिंह द्वारा कहा गया कि किस वित्तीय वर्ष में किनझ्रकिन पंचायतों में किस संवेदक द्वारा चापाकल गाड़ा गया है, इसकी सूची दें तथा बंद पड़े चापाकलों की मरम्मति के लिये क्या कार्रवाई की गयी है इसे भी बतायें. कार्यपालक अभियंता पी़एच़ई़डी़ द्वारा नियमानुकूल अद्यतन स्थिति स्पष्ट की गयी. मोरवा विधायक विद्यासागर निषाद ने इन्द्रवारा एवं चकसिकंदर में जनवितरण प्रणाली के कार्यों का निरीक्षण कराने की मांग को स्वीकार करते हुए अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण का आदेश दिया गया.
नगर विकास मंत्री ने बताया कि धुरवगामा पंचायत में अत्यंत पिछड़ा वर्ग नवनिर्मित छात्रावास का शुभारंभ 26 जनवरी को किया जायेगा. सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता में 1400 बच्चों का नामांकन हैं तथा मात्र तीन कक्ष है. मोरवा विधायक उच्च विद्यालय सोंगर तथा गुनाईबसही में शिक्षकों की कमी का मामला उठाया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों का समायोजन करने तथा भवनहीन विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य पूरा कराने का निदेश दिया गया.
सदस्य कौशल किशोर सिंह द्वारा तिरहुत एकेडमी परिसर तथा उसके आगे सड़क पर जलजमाव तथा नाले के बाधित होने का मामला उठाया गया तथा सख्त प्रशासनिक कदम उठाने की मांग की गयी. सदस्य दुर्गेश राय द्वारा शहर के मकानों पर निर्मित मोबाइल टावर की स्थिति तथा सरकारी मानदण्ड एवं प्रक्रिया का मामला उठाया गया. बैठक में बतलाया गया कि वित्तीय वर्ष 2016झ्र17 से इंदिरा आवास का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है तथा लाभुकों का चयन सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 में आवास विहीन चिह्ति परिवारों की सूची से किया जाना है.
ग्राम सभा के उपरांत प्राथमिकता निर्धारित किये अनु. ज़ाति जनजाति के 37061, सामान्य के 166507 तथा अल्पसंख्यक 22687 कुल 226255 लाभुकों की संख्या है. जिला स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर वार्षिक चयन सूची से लाभार्थी का पूर्ण विवरणी आवास सॉफ्ट पर दर्ज कर एफ़टी़ओ़ द्वारा लाभुकों को एक लाख बीस हजार रुपया राशि का स्थानांतरण किया जायेगा. मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2016-17 के कुल 29191 योजना में 16997 योजना पूर्ण कर 14़ 41 लाख मानव दिवस सृजित किए गये हैं.
प्रखंड स्तर पर पांच तथा पंचायत स्तर पर 82 मनरेगा भवन का निर्माण किया गया है. इस बैठक में राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, सांसद नित्यानंद राय, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, विधायक रामबालक सिंह, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, एज्या यादव सहित समिति के सदस्यगण तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.
प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा, मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद रामनाथ ठाकुर, डीएम प्रणव कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement