21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला से शराब जब्त कारोबारी गिरफ्तार

मिथिला एक्सप्रेस से बरामद शराब के साथ गिरफ्तार युवक. इससे पूर्व भी रेलवे संपत्ति चोरी में जा चुका है जेल, चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली शराब समस्तीपुर : हवड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने 55 पाउच देसी शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. कारोबारी की पहचान […]

मिथिला एक्सप्रेस से बरामद शराब के साथ गिरफ्तार युवक.

इससे पूर्व भी रेलवे संपत्ति चोरी में जा चुका है जेल, चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली शराब
समस्तीपुर : हवड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने 55 पाउच देसी शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. कारोबारी की पहचान जिले के वैनी के मिथिलेश राय के रूप में की गयी है. मिथिलेश इससे पूर्व भी रेलवे क्षेत्र में चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस को यह सफलता सुबह ट्रेन में चेकिंग के दौरान मिली. शराब प्लास्टिक के बोरे में सीट के नीचे छिपा कर रखी गयी थी. थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि हवड़ा से रक्सौल जा रही उक्त ट्रेन के साधारण कोच में तड़के पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे थे, तो सीट के नीचे प्लास्टिक के बोरे में जांच के दौरान उक्त शराब मिली.
इस दौरान मिथिलेश भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार वह झारखंड से के देवघर से शराब लेकर सवार हुआ था. मिथिलेश वैनी क्षेत्र में शराब बेचने का कारोबार करता है. बता दें कि स्थानीय स्टेशन पर देसी शराब बरामद होने की यह तीसरी घटना है, जबकि कारोबारी के गिरफ्तारी की पहली.
अवैध शराब ढोनेवाली ट्रेन बनी मिथिला
हावड़ा से रक्सौल के बीच चलने वाली मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन अवैध दारू व शराब ढोने वाली ट्रेन के रूप में प्रचलित हो गयी है. इस ट्रेन से आये दिन देसी व विदेशी शराब बरामद की जा रही है. एक सप्ताह के दौरान उक्त ट्रेन से शराब बरामदगी यह तीसरी घटना है. दो दिन पूर्व भी इसी ट्रेन के एसी कोच से पुलिस ने 90 पाउच देसी दारू बरामद किया था. पुलिस आकड़े के अनुसार अब तक स्थानीय स्टेशन पर जितनी भी शराब बरामद की गयी है, उसमें से सबसे ज्यादा शराब मिथिला एक्सप्रेस से बरामद की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें