24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पास सवालों के जवाब नहीं

समस्तीपुरः भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोग नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का ख्वाब देख रहे हैं. ऐसे लोग कहते हैं कि मोदी को पीएम बनाने के बाद देश की स्थिति बदल जायेगी. जैसे कि मोदी कोई जादूगर हैं. ये लोग केवल बोलते हैं. उनके पास लोकसभा चुनाव में […]

समस्तीपुरः भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोग नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का ख्वाब देख रहे हैं. ऐसे लोग कहते हैं कि मोदी को पीएम बनाने के बाद देश की स्थिति बदल जायेगी. जैसे कि मोदी कोई जादूगर हैं. ये लोग केवल बोलते हैं. उनके पास लोकसभा चुनाव में कोई जनहित का मुद्दा नहीं है. जनता के सवालों का जवाब उनके पास नहीं है. केवल सपना दिखाने की बात करते है.

स्थानीय पटेल मैदान में भाकपा माले की जनदावेदारी रैली को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि महंगाई के कारण गरीबों की थाली खाली हो गयी है. इसलिए जनता को गोलबंद होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है. जनता के सवाल व मुद्दों को लेकर बिहार में जनवादी रैली की जा रही है. इसका शुभारंभ समस्तीपुर की धरती से किया गया है. समापन बक्सर में किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वर्षो साथ रहने वाले जदयू-भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. गंठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार तीसरा मोर्चा बना रहे हैं. नीतीश बिहार में विकास तो कर नहीं पाएं और अब राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना सोची समझी एक राजनीतिक दंगा है. आतंकवाद की लड़ाई केवल एक समुदाय के लोगों तक सिमट गयी है. आतंकवाद को दूर करने के लिए सरकार को ठोस व न्याय पूर्वक लड़ाई करने के लिए रणनीति बनानी होगी.

हुंकार रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट की घटना भाजपा की एक साजिश थी. ताकि गांधी मैदान में दूसरी रैली नहीं हो सके. लेकिन 30 अक्टूबर को सड़क पर रैली कर एकजुटता का परिचय सरकार देख चुकी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. उमेश कुमार व संचालन फूलबाबू सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें