बैरक का निरीक्षण करते आरपीएफ के आइजी.
Advertisement
नशाखुरानी गिरोह के विरुद्ध चलेगा जागरूकता अभियान
बैरक का निरीक्षण करते आरपीएफ के आइजी. आइजी ने किया समस्तीपुर बैरक व पोस्ट का निरीक्षण समस्तीपुर : आरपीएफ के आइजी श्रीहरानंद ने कहा है कि दिवाली व छठ पूजा को लेकर महानगरों से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. आरपीएफ के पदाधिकारी इस दौरान लौटती ट्रेनों पर विशेष नजर रखें. क्यों कि […]
आइजी ने किया समस्तीपुर बैरक व पोस्ट का निरीक्षण
समस्तीपुर : आरपीएफ के आइजी श्रीहरानंद ने कहा है कि दिवाली व छठ पूजा को लेकर महानगरों से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. आरपीएफ के पदाधिकारी इस दौरान लौटती ट्रेनों पर विशेष नजर रखें. क्यों कि उक्त ट्रेनों में नशा खिलाकर लुटने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. आइजी आरपीएफ के पदाधिकारियों को नशाखुरानी गिरोह से यात्रियों को बचाने के लिए ट्रेन व स्टेशन परिसरों में जागरूकता अभियान युद्धस्तर पर चलाने का निर्देश दिया.
आइजी श्री हरानंद शनिवार को समस्तीपुर में बैरक व पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आरपीएफ इन दिनों टिकट चेकिंग में टीटीइ के साथ कंधे-कंधे मिलाकर चल रही है. आरपीएफ के इस में शामिल होने से रेलवे की आय में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आरपीएफ की चौकसी के कारण इन दिनों ट्रेनों में चैन पुलिंग और अटैची लिफ्टिंग की घटनाओं में कमी आयी है.
आरपीएफ बैरक की व्यवस्था देख आइजी खुश : पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ के आइजी श्री हरानंद ने सुबह आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया. उन्होंने बैरक परिसर के अलावा मेस व जवानों के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बैरक की साफ-सफाई व मेस की व्यवस्था देख कर आइजी काफी खुश हुये. उन्होंने बैरक परिसर में और पेड़ पौधा लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, इंस्पेक्टर एन मांझी, सीआइबी इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी
उपस्थित थे.
बैठक में दिया निर्देश : निरीक्षण के बाद आइजी ने आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल नेपाल बॉर्डर के कई जिलों से सटता है. खुला सीमा होने के कारण इस रास्ते पाकिस्तानी आतंकी के घुसने की सूचना मिलती रही है. सीमा पर स्थित पोस्ट इंचार्ज संदिग्ध लोगों पर नजर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement