समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर मोहल्ला में दहेज की राशि मांगने आये एक युवक को बच्चा चोर का आरोप लगाकर कतिपय लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इस घटना में अनु सिंह व नीलम सिंह नामक महिलाएं भी जख्मी हुई है. युवक की पहचान बाढ़ के मलाही के विकास कुमार के रूप में की गयी है. मारपीट की घटना में घायल तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर रूप से घायल नीलम सिंह को पटना रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाने में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि विकास के बहन की शादी शहर के बहादुरपुर के नीलम सिंह के पुत्र राजीव सिंह के साथ तय हुआ था.
शादी गत वर्ष 21 अप्रैल को होनी थी. शादी में दहेज के रूप में विकास ने निलम को आटीजीएस के माध्यम से तीन लाख रुपये दिये. लेकिन पैसा लेने के बाद नीलम ने अपने बेटे की शादी कहीं और कर दी. लेकिन दहेज स्वरूप ली गयी राशि को आज तक नहीं लौटाया. दोपहर विकास पैसा मांगने के लिए नीलम के घर पर पहुंचा तो दोनों के बीच बाद विवाद बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गया. विकास पे नीलम के अलावा अनु सिंह के साथ भी मारपीट कर दी. जन पर बन आया तो दोनों महिलाओं ने बच्चा चोर का शोर मचाने लगी. इसी पर आसपास के लोग जुट गये और विकास को पकड़ कर धुनाई कर दी. इससे वह बेहोश हो कर गिर पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास को मुक्त कराकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. नगर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.