पटोरी(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के शिउरा चट्टी गांव में चौर में बने गड्ढा में डूब कर मां बेटे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के वकील शाह की पत्नी हबीबुल बेगम (45) अपने 8 वर्षीय छोटे पुत्र अली हुसैन के साथ घास काटने के लिए शिउरा हाट स्थित चौर में गयी थी. उसका पुत्र शौच करने लगा. इसके बाद जब वह समीप के गड्ढे में हाथ धोने के लिए गया, तो उसका पांव फिसल गया. इससे वह गहरे पानी में चला गया. पुत्र को डूबता देख कर बचाने के लिए उसकी मां गड्ढे में कूद गयी.
इससे वह भी पुत्र के साथ गहरे पानी में चली गयी. दोनों मां बेटे की मौत हो गयी. संध्या होने पर भी जब दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोज शुरू की. इसी क्रम में गड्ढे के पास पहुंचने पर खुरपी और टोकरी के अलावा बच्चे का पैंट पड़ा मिला. जिस पर स्थानीय लोगों ने गड्ढा में डूब जाने का कयास लगाया. खोजने के लिए जब लोग गड्ढे में गये तो बच्चे का शव पानी में तैरने लगा. घंटों मशक्कत के बाद लोगों ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की पहल पर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.