सरायरंजन : मणिका गांव में नाला बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की अलग-अलग प्राथमिकी शनिवार की शाम करायी गयी है. एक पक्ष के गणेश कुमार साह की पत्नी सोनी देवी ने कहा है कि विगत 29 सितंबर की सुबह उनके पति अपनी जमीन में जल की निकासी के लिए नाला बना रहे थे. इस बीच गांव के ही कतिपय लोग नाला बनाने का काम रोकने लगे.
इस विरोध करने पर उनलोगों ने भूस्वामी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. हमलावरों ने जख्मी महिला के गले से सोने की चैन छीन लिये. आरोपित लोगों में राम विलास साह, विश्वनाथ साह, दिलीप साह एवं रंजीत साह के नाम शामिल हैं. इधर, दूसरे पक्ष से राम विलास साह की पत्नी आशा देवी ने कहा है कि 29 सितंबर की सुबह वह अपने घर के समीप बने नाले से मिट्टी साफ कर घर में बैठी थी. इस बीच गांव के ही कतिपय लोग वहां आकर कहने लगे कि तुमने बंद नाले को क्यों चालू कर दिया ! इसके बाद सभी आरोपित उक्त महिला के साथ मारपीट करने लगे.