35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का नुकसान अगलगी. मूलचंद्र रोड की दुकान में लगी आग

घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता की टीम ने पाया काबू समस्तीपुर : शहर के मूलचंद्र रोड स्थित ठाकुर प्रसाद एंड ग्रेड सन्स नामक व्यवसायी प्रतिष्ठान में गुरुवार दोपहर लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घंटों मशक्कत के बाद अग्नि शमन दस्ता व स्थानीय दुकानदारों ने आग पर […]

घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता की टीम ने पाया काबू

समस्तीपुर : शहर के मूलचंद्र रोड स्थित ठाकुर प्रसाद एंड ग्रेड सन्स नामक व्यवसायी प्रतिष्ठान में गुरुवार दोपहर लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घंटों मशक्कत के बाद अग्नि शमन दस्ता व स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मूलचंद्र रोड में अफरातफरी का माहौल रहा. आग प्रतिष्ठान की दूसरी मंजिल पर लगी थी. इसके कारण आग बुझाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग बुझाने में अग्निशमन दस्ता की तीन-तीन गाड़ियां लगी हुई थीं. लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण उन्हें दिक्कत हो रही थी.
हालांकि, मोहल्ला के लोगों ने अपनी-अपनी समरसेबल चलाकर पानी उपलब्ध कराया. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया है कि प्रतिष्ठान के मालिक कमल किशोर सुबह नौ बजे दुकान खोलकर बैठे ही थे कि पास के लोगों ने बताया कि उनकी दुकान की दूसरी मंजिल से धुआं उठ रहा है.
देखते-देखते धुआं आग की लपटे में बदल गयी. आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस व अग्निशम दस्ता को दी. तब तक स्थानीय दुकानदार अपने प्रयास से आग बुझाने में जुट गये. लेकिन लोगों को कामयाबी नहीं मिली. मोहल्ले की सड़क कम चौड़ी होने के कारण अग्निशमन दस्ता की बड़ी गाड़ी अंदर प्रवेश नहीं कर पायी. फिर दस्ता के सदस्यों ने छोटी गाड़ी को गुदरी के रास्ते अंदर प्रवेश कराया. लेकिन आग की लपटे के कारण उसे सफलता नहीं मिली. फिर बड़ी गाड़ी को स्टेशन रोड में रोक कर वहां से पाइप लाकर घटना स्थल तक पानी लाया गया. आग बुझाने में नगर पुलिस के टाइगर मोबाइल रंजीत आदि ने अहम भूमिका निभायी.
कार्टन में आग पकड़ने के कारण बुझाने में हुई परेशानी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान की दूसरी मंजिल पर भारी मात्रा में विभिन्न सामान का कार्टन रखा हुआ था. आग कार्टन में लगी थी. इस करण पानी का फोर्स बंद करते ही पुन: आग धधक उठती थी. इससे आग पर काबू पाने में टीम को करीब चार घंटे लग गये. लोगों ने बताया कि आग बुझाने में लगे युवकों ने स्टोर से कार्टन को बाहर फेंका तब स्थिति नियंत्रित हुई.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
घटना के बाद मूलचंद रोड में मची अफरातफरी.
आग बुझाने के लिए पहुंची फायर दस्ते की टीम.
दुकान मालिक के पास विभिन्न कंपनियों की एजेंसी
लोगों ने बताया कि ठाकुर प्रसाद एंड ग्रेंड सन्स के रनबैक्सी समेत विभिन्न कंपनियों की एजेंसी है. पहली और दूसरी मंजिल पर सामान का स्टॉक रहता है. लोगों ने बताया कि आग दूसरी मंजिल से ही लगी, जो फैल कर पहली मंजिल तक आ गयी. दुकानदार ने बताया कि नुकसान का आकलन स्टाॅक मिलान के बाद ही हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें