बच्चों ने पेश किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
Advertisement
बच्चों ने निकाली रैली कार्यक्रम .मनाई भगत सिंह की जयंती
बच्चों ने पेश किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्काउट व गाइड की भगत सिंह दल व कस्तूरबा गांधी गाइड कंपनी द्वारा बुधवार को रेलवे के आंबेडकर भवन में दल का स्थापना मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की गयी. उद्घाटन सीनियर डीपीओ सह स्काउट व गाइड के जिला […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्काउट व गाइड की भगत सिंह दल व कस्तूरबा गांधी गाइड कंपनी द्वारा बुधवार को रेलवे के आंबेडकर भवन में दल का स्थापना मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की गयी. उद्घाटन सीनियर डीपीओ सह स्काउट व गाइड के जिला आयुक्त बीएन सिंह ने दल का ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान उन्होंने दीप जला कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि स्काउट व गाइड समाज के आइना बन सकते हैं.
उन्हें स्वच्छ व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए कार्य करना चाहिए. रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से लोगों का मन माह लिया. बाद में बच्चों ने रेलवे परिक्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली. रैली भगत सिंह स्मारक स्थल तक गया और वहां बच्चों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली के दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त कृष्ण कन्हैया , दलनायक जगदीश राय, स्काउटर कमल किशोर मंडल, मुख्यालय आयुक्त मो गजनफर इमाम, स्काउटर मोहन कुमार, सुनील कुमार, प्रियेश श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतेश, वीरेंद्र, जितेंद्र , श्यामल कर्मकार, विशाल, रामनरेश दिलीप, रेजन एवं शिव बच्चन ने अहम भूमिका निभायी.
दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते सीनियर डीपीओ बीएन सिंह.
प्रतियोगिता आयोजित
समारोह के दौरान क्विज व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में खुशी प्रिया प्रथम, कनक प्रिया द्वतीय, क्वीज प्रतियोगिता में कनक प्रिया प्रथम,खुशी प्रिया द्वतीय,कोमल कुमारी तृतीय, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भव्या सिन्हा प्रथम,भारती कुमारी द्वतीय,खुशी प्रिया तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह नियम व प्रतिज्ञा प्रतियोगिता में रिया कुमारी प्रथम,खुशी को दूसरा व कोमल कुमारी को तीसरा स्थान मिला.इस माैके पर मुख्य अतिथि व जिला सचिव ने एक-एक हजार रुपये का इनाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement