शाहपुर पटोरी : चंदन चौक स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र से चोरी गये इलेक्ट्राॅनिक सामान की बरामदगी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि महनार पुलिस के प्रयास से सभी सामान की बरामदगी संभव हो पायी है. बीएन मेहता ने बताया कि चोरी की उक्त घटना 06 दिसंबर 2015 की रात हुई थी, जिसमें चोरों ने कई इलेक्ट्राॅनिक सामान समेत नकद राशि चुरा ली थी. बरामद सामान में तीन लैपटॉप, हैंडीकैम, सीसीटीवी कैमरा, सोनी कंपनी का बना डिजिटल कैमरा,
बैग आदि शामिल हैं. उक्त ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शाहपुर उण्डी निवासी संतोष कुमार चौधरी ने इस आशय की प्राथमिकी पटोरी थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में महनार बाजार निवासी महेश पोद्दार के पुत्र जितेंद्र पोद्दार को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर पुलिस कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है. जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ वैशाली जिले के कई प्रखंडों के अपराधी मिलकर घटना को अंजाम देते थे. उसकी टीम में महनार का असलम, लावापुर गांव का दिग्विजय सिंह के अलावा सहदेई बुजुर्ग समेत कई प्रखंडों के अपराधी शामिल हैं. ये अपराधी प्रतिदिन ट्रेन से शाहपुर पटोरी आते-जाते थे.