समस्तीपुर : ताजपुर थाने के हरपुर भिंडी गांव में कुछ लोगों ने सरपंच बिंदु देवी के ससुर व राजद नेता अनूपलाल राय को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां डाक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है. हालांकि, परिजन सदर अस्पताल में ही उनका इलाज करा रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
Advertisement
ताजपुर में राजद नेता को मारी गोली, रेफर
समस्तीपुर : ताजपुर थाने के हरपुर भिंडी गांव में कुछ लोगों ने सरपंच बिंदु देवी के ससुर व राजद नेता अनूपलाल राय को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां डाक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है. हालांकि, परिजन सदर अस्पताल में ही उनका इलाज करा रहे […]
घायल अनूपलाल के पुत्र नरेश राय ने बताया कि गांव के ही राकेश सिंह ने सरपंच का नकली मोहर बनाकर महिंद्र फाइनाइंस से लोन ले लिया था. मामला उजागर होने पर गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में युवक के पास से सरपंच
ताजपुर में राजद
की मुहर बरामद की गई. इसको लेकर पंचों ने उसे दंडित किया था. आरोप है कि घर के पास ही गिट्टी-बालू की दुकान पर रात में उसके पिता सो रहे थे. इसी दौरान गांव के मुकेश कुमार सिह, राकेश सिंह, संतोष सिंह व राम भरोस आ धमके. उन लोगों ने पहले नरेश को पुकारा. उसके पिता ने कहा कि नरेश नहीं है. इसी पर राकेश ने गोली चला दी. गोली उसके पिता के सिर में लगी.
घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गोली नहीं मिली है. गोली हल्का घाव करते हुए निकल गयी है. उधर, सूचना है कि पुलिस ने घटनास्थल से फायर गोली बरामद की है. समाचार लिखे जाने तक जख्मी का बयान नहीं हो पाया था. सदर डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई होगी.
हरपुर भिंडी गांव में हुई घटना
रात में सोते समय गांव के लोगों
ने दिया घटना को अंजाम
गांव की सरपंच के ससुर
हैं अनूपलाल राय
ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भरती
गांव के ही युवक पर गोली
चलाने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement