पहल. डीआरएम ने किया निरीक्षण, इंजीनियरिंग विभाग को दिये निर्देश
Advertisement
जंकशन परिसर का होगा जीर्णोद्धार
पहल. डीआरएम ने किया निरीक्षण, इंजीनियरिंग विभाग को दिये निर्देश रिक्शा वालों के लिए होगी अलग से व्यवस्था समस्तीपुर : स्टेशन परिसर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. टैक्सी स्टैंड के पास टूटे हुए कोटा स्टोन को बदला जायेगा. स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए अलग -अलग लेन की व्यवस्था की जायेगी. यह बातें […]
रिक्शा वालों के लिए होगी अलग से व्यवस्था
समस्तीपुर : स्टेशन परिसर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. टैक्सी स्टैंड के पास टूटे हुए कोटा स्टोन को बदला जायेगा. स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए अलग -अलग लेन की व्यवस्था की जायेगी. यह बातें बुधवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने स्टेशन परिसर के निरीक्षण के दौरान कहीं. जीर्णोंद्धार कार्य के लिए डीआरएम ने इंजीनियरिंग विभाग को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. बता दें कि स्टैंड के पास कोटा स्टोन के टूट जाने से बरसात के दौरान यात्रियों को उस रास्ते से आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वर्षा के दौरान आने-जाने वाले लोगों को गड्ढा का पता नहीं चलता है,
जिससे कई लोग गिरकर जख्मी भी हो गये. उधर, इससे पूर्व डीआरएम ने स्टेशन परिसर का मुआयना किया. टैक्सी स्टैंड के पास टूटे हुए कोटा स्टोन को देख उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि परिसर की स्थिति बुरी है, तुरंत कोटा स्टोन को बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाये. निरीक्षण के दौरान लोगों ने बताया कि पार्सल गेट के सामने वर्षा के दौरान जलजमाव हो जाता है. इस पर डीआरएम ने साथ चल रहे सीनियर डीइएन कॉडिनेशन मो महबूब आलम को कार्रवाई का निर्देश दिया.
बदले जायेंगे कोटा स्टोन
स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते डीआरएम सुधांशु शर्मा.
वाहनों के लिए बनेंगे अलग-अलग लेन
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग लेन बनाने का निर्देश दिया. इसके तहत रिक्शा लेन, बाइक व चार चक्का वाहनों के लिए लेन के अलावा वीआइपी लेन भी बनाया जायेगा. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में रिक्शा के ठहराव के लिए अलग व्यवस्था की भी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement