उजियारपुर : चांदचौर पश्चिमी पंचायत के रहीमटोल वार्ड 11 व 12 के विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत की समस्या को लेकर घंटों परियोजना के जेइ ललन कुमार को कर्मियों समेत बंधक बनाये रखा. थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर व राजद प्रखंड सचिव मो नसीम ने स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से बात कर बंधक बने जेइ व कर्मियों को मुक्त कराया. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को विभागीय अधिकारी चार माह पूर्व लगे नये ट्रांसफाॅर्मर में लाइन जोड़ने आये थे.
इसकी जानकारी मिलते ही इससे वंचित हो रहे ग्रामीण उग्र हो गये. साथ ही आपस में ही मारपीट पर उतारू हो गये. मौके पर रहे जेइ व कर्मियों को घंटों बंधक बना लिया. पंसस संजय कुमार दास ने बताया कि विभागीय अधिकारी मिस्त्री के साथ दो फेज लगाने आये थे. वार्ड 12 तक ही लगना था, जबकि वार्ड 11 में कई जगहों पर पोल भी लगाया जाना अभी बाकी है. अब्दुल रहमान ने ग्रामीणों द्वारा विद्युत समस्या को लेकर आपस में मारपीट किये जाने की घटना से इनकार किया है.