दुस्साहस. मथुरापुर ग्रामीण बैंक के पास चावल कारोबारी को बनाया निशाना
Advertisement
तीन लाख रुपये झपटा, एफआइआर
दुस्साहस. मथुरापुर ग्रामीण बैंक के पास चावल कारोबारी को बनाया निशाना समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर ओपी क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक के पास अपराधियों ने 17 सितंबर को दिनदहाड़े चावल कारोबारी से तीन लाख रुपये झपट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से दरभंगा की ओर फरार हो गये. इस मामले […]
समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर ओपी क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक के पास अपराधियों ने 17 सितंबर को दिनदहाड़े चावल कारोबारी से तीन लाख रुपये झपट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से दरभंगा की ओर फरार हो गये. इस मामले में व्यवसायी मिथिलेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें दो अज्ञात बाइक सवार को आरोपित किया गया है. हालांकि, घटना के करीब 24 घंटे गुजर जाने के बावजूद पुलिस अपराधी को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी है.
घटना के संबंध में बताया गया मूलचंद्र रोड के मिथिलेश कुमार अपने सहयोगी संजय के साथ बाइक पर बैठक मथुरापुर स्थित ग्रामीण बैठक की शाखा में तीन लाख रुपये झोला में रख कर जा रहे थे. संजय बाइक चला रहे थे, जबकि मिथिलेश रुपये से भरा झोला लेकर बाइक के पीछे बैठा हुआ था. आरोप है कि वह दोनों बैंक के पास पहुंचा कि पूर्व से एक पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवकों ने रुपये से भरा झोला झपट लिया और दरभंगा की ओर फरार हो गये. दोनों ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. पीड़ित युवक के अनुसार वह अपनी पत्नी के लोन एकाउंट में दो लाख रुपये जमा कराने के लिए जा रहा था. हालांकि, उसके पास तीन लाख रुपये थे. उधर, थानाध्यक्ष प्रमोद लाल कर्ण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बाइक गिरोह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
दो अज्ञात बाइक सवार पर दर्ज हुई प्राथमिकी
दो दिनों बाद भी अपराधी को पकड़ न सकी पुलिस
बीते सप्ताह भी हुई थी अजंता स्टील के पास लूट
जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह भी अपराधियों ने मथुरापुर ओपी के अजंता स्टील के पास से एक कारोबारी से 40 हजार रुपये लूट लिये थे. इस मामले में भी अबतक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. बता दें कि इन दिनों बाइक गिरोह ने सबों को परेशान कर रखा है. वह बैंक के आसपास जमा रहता है और बड़ी निकासी करने वाले को अपना निशाना बना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement