विद्युत विभाग की बैठक में जन शिकायतों के निष्पादन का निर्देश
Advertisement
शहर में बार-बार न कटे बिजली
विद्युत विभाग की बैठक में जन शिकायतों के निष्पादन का निर्देश समस्तीपुर : आम उपभोक्ताओं के विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिये शिविर लगायेें. इसमें शत प्रतिशत मामलों का समाधान करें. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में बिजली विभाग की समीक्षात्मक बैठक मेंं निर्देश देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि बिजली […]
समस्तीपुर : आम उपभोक्ताओं के विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिये शिविर लगायेें. इसमें शत प्रतिशत मामलों का समाधान करें. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में बिजली विभाग की समीक्षात्मक बैठक मेंं निर्देश देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव गांव तथा घर-घर में बिजली पहुंचाने तथा राजस्व वसूली में तेजी लायें. दोषपूर्ण मीटर को बदलने, नए मीटर लगाने, मीटर रीडिंग नियमित करने तथा उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल उपलब्ध कराने को कहा. जिलाधिकारी ने विद्युत सर्वे का कार्य त्वरित गति से जिम्मेवारी के साथ करने का निर्देश दिया.
पुराने एवं जले हुए टांसफॉर्मर को बदलने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होने हरेक कार्य प्रमण्डल से प्रतिवेदन का मांग की. उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर में बिजली बार-बार नहीं कटे, बल्कि बिजली आपूर्ति के कार्य का नियमित एवं प्रभावी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने सहायक अभियंता, समस्तीपुर ग्रामीण को निर्देश दिया कि शहर में एक सप्ताह के भीतर प्रतिदिन के हिसाब से बिजली कटने का कारण एवं स्थिति का रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली नहीं कटे. कार्यपालक अभियंता द्वारा शिकायत की गई कि बिजली आपूर्ति का कार्य सुचारू रूप से पहुॅचाने में उत्पन्न समस्या एवं विवाद को दूर करने में वारिसनगर थाना एवं वैनी थाना द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं दिया जाता है. जिला पदाधिकारी ने संबंधित थाना को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया. डीएम ने पंचायतवार उपभोक्ताओं के राजस्व वसूली की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट देने को कहा. बैठक में सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सभी सहायक अभियंता तथा सभी कनीय अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement