मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी चकदिनदयाल गांव में हुई घटना
Advertisement
करंट से मिस्त्री झुलसा, गंभीर
मथुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी चकदिनदयाल गांव में हुई घटना समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के सारी पंचायत स्थित चकदिनदयाल गांव में बुधवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर पर लाइन ठीक करने के दौरान करंट लगने से एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त मिस्त्री को इलाज के लिए सदर […]
समस्तीपुर : मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के सारी पंचायत स्थित चकदिनदयाल गांव में बुधवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर पर लाइन ठीक करने के दौरान करंट लगने से एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त मिस्त्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी मिस्त्री की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का बताना है कि सुरेंद्र बुधवार की सुबह साग बेचने के लिए बाजार समिति गया था. जहां के एक दुकानदार ने उससे अपने घर की लाइन ठीक करने की गुजारिश की. इस पर वह सहमत हो गया और उक्त दुकानदार के साथ ही ट्रांसफॉर्मर पर लाइन ठीक करने पहुंचा. बताया जाता है कि उसने फीडर से बिना शटडाउन लिये ही लाइन ठीक करनी चाही. ज्योंही वह पोल पर चढ़ा कि उसे करंट लग गयी और वह झुलस कर नीचे गिर गया. मिस्त्री को करंट लगते देख उक्त दुकानदार डर के मारे मिस्त्री को घटनास्थल पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इधर, तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मिस्त्री को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर जख्मी के परिजन एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि आदि सदर अस्पताल पहुंच गये थे. समाचार प्रेषण तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement