27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 घंटे से बिजली नहीं

रविवार की रात से शहर व आसपास के इलाके में ब्लैकआउट 33 हजार लाइन ब्रेक होने से गर्मी से परेशान रहे लोग जितवारपुर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में छाया रहा अंधेरा समस्तीपुर : मुख्य बाजार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार रात करीब दस बजे से अंधेरा छाया हुआ है. भीषण गरमी में 16 […]

रविवार की रात से शहर व आसपास के इलाके में ब्लैकआउट

33 हजार लाइन ब्रेक होने से गर्मी से परेशान रहे लोग
जितवारपुर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में छाया रहा अंधेरा
समस्तीपुर : मुख्य बाजार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार रात करीब दस बजे से अंधेरा छाया हुआ है. भीषण गरमी में 16 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद बिजली नहीं आने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह ब्लैक आउट वाले क्षेत्रों में पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा. मोहनपुर ग्रिड व जितवारपुर सब स्टेशन के बीच रास्ते में कहीं 33 हजार लाइन के ब्रेक कर जाने से मुख्य बाजार के अलावा पेपर मील फीडर, देसूआ फीडर, सारी फीडर के अलावा आपातकालीन सेवा की लाइन भी बंद है. लाइन ब्रेक होने से उक्त फीडरों के करीब 50 गांवों में अंधेरे छाये हुए हैं.
सबसे बुरा हाल बच्चों और महिलाओं का है. सुबह खाना बनाने के लिए उन्हें दूर जाकर पानी लाना पड़ा. उक्त इलाकों में गर्भी से लोगों का हाल बेहाल है. उधर, गड़बड़ी को दूर करने के लिए बिजली विभाग के अभियंता लगे हुए हैं. पोल टू पोल पेट्रोलिंग कर गड़बड़ी को खोजा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि गड़बड़ी को ठीक कर जल्द-से-जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.
50 से अधिक गांवों में बिजली ठप : बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मोहनपुर ग्रिड से जितवारपुर सब स्टेशन को जाने वाली 33 हजार लाइन रास्ते में कहीं पर रात 10 बजे ब्रेक कर गया है. रात से ही विभाग के कर्मी लगे हैं, लेकिन गड़बड़ी का दिन के एक बजे तक पता नहीं चल पाया था. अब विभागीय टीम गड़बड़ी खोजने के लिए पोल टू पोल पेट्रोलिंग कर रहे हैं. लाइन ब्रेक होने के कारण शहर के मुख्य बाजार समेत जितवारपुर के सभी 22 टोले, विशनपुर, मोरदिवा, देसूआ फीडी के दो दर्जन से अधिक गांव, सारी पंचायत के तीन दर्जन से अधिक टोले में अंधेरा छाया हुआ है. सूत्रों ने बताया कि लाइन ब्रेक होने के कारण इमरजेंसी सेवा भी बंद है. इससे शहरी इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
आंखों में कटी पूरी रात
लाइन बंद होने से मुख्य बाजार समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण शहरी इलाकों में लोग ठीक से सो भी नहीं पाये. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का हाल बेहाल था. लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से भीषण गरमी चल रही है. रात लाइन कट जाने के बाद गर्मी से लोगों की स्थिति और खराब हो गयी. लोगों को आंखों में रात काटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें