22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा पथ पर बसों का परिचालन बंद करने का फैसला

जिला मोटर व्यवसायी संघ की कार्यकारिणी ने भी निर्णय पर लगायी मुहर दो सितंबर से हाउसिंग बोर्ड मैदान में खड़ी रहेंगी रोसड़ा रूट की बसें समस्तीपुर : जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सुदूर ग्रामीण इलाकों से चलने वाली बसें घाटे का सबब बनती जा रही हैं. इससे तिलमिलाये बस मालिकों ने परिचालन बंद करने का […]

जिला मोटर व्यवसायी संघ की कार्यकारिणी ने भी निर्णय पर लगायी मुहर

दो सितंबर से हाउसिंग बोर्ड मैदान में खड़ी रहेंगी रोसड़ा रूट की बसें
समस्तीपुर : जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सुदूर ग्रामीण इलाकों से चलने वाली बसें घाटे का सबब बनती जा रही हैं. इससे तिलमिलाये बस मालिकों ने परिचालन बंद करने का फैसला किया है. पहले चरण में रोसड़ा मार्ग पर बसों का परिचालन अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया गया है. आगामी दो सितंबर से इस रूट में चलने वाली बसें हाउसिंग बोर्ड मैदान में आकर लग जायेगी. बस मालिकों के इस फैसले पर जिला मोटर व्यवसायी संघ की कार्यकारिणी ने भी रविवार को अपनी मुहर लगा दी है. इससे इस रूट के यात्रियों के लिए भारी मुश्किलें पैदा हो जायेगी.
बताया जा रहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर ऑटो का परिचालन हो रहा है. ऑटो संचालक बस के यात्रियों को लेकर आगे निकल जाते हैं जिससे पीछे से आने वाली बसों की सीटें अक्सर खाली की खाली रह जाती हैं. ऐसे में बस संचालकों के लिए परिचालन घाटे का सौदा बनता जा रहा है. इससे आजिज आकर बस मालिकों ने परिचालन बंद करने का निर्णय ले लिया. इस मुद्दे को लेकर जिला मोटर व्यवसायी संघ ने रविवार को कार्यालय पर कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलायी. अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने वाहन मालिकों के निर्णय का समर्थन करने की घोषणा की. चर्चा के क्रम में कार्यकारिणी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जिले में अवैध रूप से हो रहे ऑटो परिचालन पर अंकुश लगाने की मांग संगठन के द्वारा परिवहन पदाधिकारी के साथ डीएम से भी की गयी. परंतु इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सदस्यों ने कहा कि जिस रूट पर बसों के परिचालन के लिए प्रशासन परमिट देती है उसी रूट पर ऑटो का धड़ल्ले से परिचालन होता है. इस संबंध में 23 अगस्त 16 को डीएम सहित संबंधित पदाधिकारियों को सूचना देकर समस्या का हल करने के लिए अनुरोध किया
गया. परंतु इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. अध्यक्ष श्री सिंह ने
कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द इस समस्या का हल नहीं किया, तो अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों का परिचालन भी अस्थायी रूप से बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. बैठक में संजीव कुमार सुमन, संतोष कुमार, ललन राय, अरुण राय, राम कृष्ण, मो. शकूर, शंभु तिवारी, राम कुमार राय, रवींद्र राय, विनोद राय, मनोज चौधरी, चुन्नु खान, विपिन कुमार, सुनील राय, ओम प्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, पवन राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें