अतिथि गृह परिसर में रही गहमागहमी
Advertisement
भाजपा जिलाध्यक्ष पद के नौ दावेदारों ने भरे पर्चे
अतिथि गृह परिसर में रही गहमागहमी समस्तीपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष पद के नौ दावेदारों ने रविवार को नामांकन के पर्चे दाखिल किये. इसमें रामसुमिरन सिंह, सुनील गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिनेश कुशवाहा, बलदेव भगत, मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता एवं राजेश्वर ठाकुर के नाम शामिल हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के चुनावी प्रक्रिया […]
समस्तीपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष पद के नौ दावेदारों ने रविवार को नामांकन के पर्चे दाखिल किये. इसमें रामसुमिरन सिंह, सुनील गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिनेश कुशवाहा, बलदेव भगत, मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता एवं राजेश्वर ठाकुर के नाम शामिल हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के चुनावी प्रक्रिया के लिए जिला चुनाव प्रभारी लालबाबू प्रसाद ने सतपाल नरोत्तम एवं पंकज कुमार सिंह को अधिकृत किया था. दोनों पदाधिकारी निर्धारित समय से पूर्व ही जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह पहुंचे. रविवार की सुबह करीब आठ बजते ही
पार्टी नेताओं का जमावड़ा सर्किट हाउस में होने लगा. इनके साथ कार्यकर्ताओं का जत्था भी आये थे. जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी के द्वारा चुनाव पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन आरंभ करने की विधिवत घोषणा की गयी. मौके पर विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, योगेंद्र सिंह, जगन्नाथ ठाकुर, विजय कुमार शर्मा, सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत निर्गुणी, सुरेश राय, मणि प्रसाद सिंह, जवाहर प्रसाद सिंह, शशिकांत आनंद समेत अन्य थे. नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराने में नरेंद्र चौधरी, सुमन कुमार ठाकुर, सुनील कुमार, धीरेंद्र धीरज आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. इधर, कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया में धांधली बरते जाने की सूचना दूरभाष पर दी है. हालांकि, जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement