समस्तीपुरः आदर्श नगर थाना से सटे थानेश्वर मंदिर के पास अपराधियों ने एक राहगीर को लूट लिया और विरोध करने पर उसे मारपीट कर जख्मी भी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के फुलहारा निवासी कृष्ण गोपाल शर्मा बुधवार की रात स्टेशन से काशीपुर जा रहे थे.
इसी दौरान थानेश्वर मंदिर के पास पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने कृष्ण गोपाल शर्मा को घेर लिया व लूटपाट शुरू कर दी. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और पॉकेट से तीन हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया. जख्मी अवस्था में पीड़ित रात में ही आदर्श नगर थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में इलाज कराया. पीड़ित के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी हुई है.