उदासीनता. बीस प्रतिशत के पास आ कर अटका सर्वे
Advertisement
कछुआ चाल से बिजली सर्वे
उदासीनता. बीस प्रतिशत के पास आ कर अटका सर्वे सात निश्चयों में हर घर बिजली भी है पहुंचाने का लक्ष्य समस्तीपुर : जिले में विद्युत सर्वे का कार्य कछुए की गति से चल रहा है. अभी तक जिले में लगभग 21 फीसदी घरों के सर्वे का कार्य पूरा हो पाये हैं. जिले के 935017 घरों […]
सात निश्चयों में हर घर बिजली भी है पहुंचाने का लक्ष्य
समस्तीपुर : जिले में विद्युत सर्वे का कार्य कछुए की गति से चल रहा है. अभी तक जिले में लगभग 21 फीसदी घरों के सर्वे का कार्य पूरा हो पाये हैं. जिले के 935017 घरों के विद्युत सर्वे का कार्य करना है, मगर अभी तक मात्र 197870 घरों के ही विद्युत सर्वे का कार्य पूरा हो पाया है. अभी तक विद्युत विभाग को 7.37 लाख से अधिक घरों के सर्वे का कार्य करना है. इसमें सबसे खराब स्थिति जिले के उत्तरी इलाकों के प्रखंडों का है. यहां औसतन 15 फीसदी घरों के ही सर्वेक्षण का कार्य हो पाया है. वहीं विद्युत विभाग को अभी और भी अपनी गति को बढ़ाने की जरूरत है.
हर घर का होगा सर्वे : विद्युत विभाग की ओर से यह सर्वे कराया जा रहा है. इसके तहत ऐसे परिवारों को शामिल करना है, जहां अब तक बिजली लोगों को उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसके लिए प्रखंडवार विद्युत पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी लगाया गया है. जिससे सर्वे की कार्यों की मॉनीटरिंग की जा सके. साथ ही सरकार ने भी अपने सात निश्चियों में हर घर बिजली उपलब्ध कराने का निश्चय किया है.
इसमें यह सर्वे अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा. ऐसे मेें सर्वे की स्थिति को लेकर पदाधिकारियों के पसीने छूट रहे है. वहीं धीमी रफ्तार को देखते हुए 31 अगस्त तक नया लक्ष्य तय किया
गया है.
पांच प्रखंडों की रफ्तार सुस्त
सर्वे के कार्य में सबसे आगे विद्यापतिनगर व पूसा प्रखंड है. यहां लगभग 29 फीसदी घरों का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं सबसे खराब स्थिति वाले प्रखंडों में कल्याणपुर, शिवाजीनगर,सिंघिया, मोरवा व खानपुर प्रखंड की है. यहां सर्वे का कार्य 15 फीसदी औसतन रहा है. वहीं इन प्रखंडों में कई लोगों को तो सर्वे की जानकारी भी नहीं है.
सर्वे की स्थिति
प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि
विद्यापतिनगर 35439 29.39
पूसा 30360 27.99
बिथान 31898 25.2
समस्तीपुर 61077 24.17
पटोरी 36565 23.3
ताजपुर 34376 22.98
दलसिंहसराय 41752 22.97
सरायरंजन 59897 22.72
मोहनपुर 23642 21.45
मोहिउद्दीनगर 41921 21
उजियारपुर 65880 20.58
हसनपुर 50983 20.35
विभूतिपुर 75344 20.28
वारिसनगर 50348 20.26
रोसड़ा 39344 20.19
कल्याणपुर 75572 19.61
शिवाजीनगर 45037 18.01
सिंघिया 48595 17.75
मोरवा 41968 16.78
खानपुर 45029 14.94
कुल 935017 21.16
सर्वे की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है. अगर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं करने वालों पर नियमानुकूल कार्रवाई होगी. ‘
पकंज राजेश, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग ,समस्तीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement