समस्तीपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को इलाज के लिए आये मरीजों को भरती कराने में मरीजों के परिजनों को परेशानियों को सामना करना पड़ा. वार्ड में लगे बेड पर अवैध रूप से कब्जा होने के कारण कर्मियों को वार्ड के बाहर ही मरीजों का इलाज करना पर रहा है.
हालांकि, ऐसा नहीं इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं है. डीएस डाॅ एएन शाही के आने के बाद मरीजों के परिजनों ने इसकी शिकायत की. बाद में इसे खाली कराने की बात कहकर निकल गये. इसके कारण दिनभर मरीजों को हलकान होना पड़ा. बता दें के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीजों का उपचार किया जाता है.
लेकिन सोमवार इमरजेंसी चिकित्सक कक्ष में दिव्यागों की जांच को लेकर भीड़ लगी रही. ऐसे में इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों को बाहर ही इलाज के बाद उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया. लापरवाही को लेकर मरीजों ने बीच-बीच में इलाज में कमी को लेकर हंगामा करते रहे.