-आयकर कार्यालय में कर संगणन व दायित्व पर संगोष्ठी
-व्यवसायियों को दी गयी टैक्स रिटर्न की जानकारी
समस्तीपुरः शहर के ताजपुर रोड स्थित आयकर कार्यालय में मंगलवार को अग्रिम आयकर की कर संगणना एवं दायित्व विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पटना सर्किल के चीफ कमिश्नर केसी जैन ने कहा कि एडवांस में टैक्स की राशि जमा करने से ग्राहक व विभाग दोनों की परेशानी कम रहती है.
इस बार विभाग को पांच लाख 68 हजार करोड़ टैक्स वसूली काटार्गेट दिया गया है. आयकर की जमा राशि के आधार पर ही देश के लोगों को सेवा मिल पाती है. इस लिए हर लोगों को समय पर टैक्स रिटर्न करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्ष1980 में विभाग में 67 हजार कर्मी थे. उस उसम पांच लाख करोड़ टैक्स का टार्गेट होता था. आज टार्गेट करोड़ों में है, तो विभाग में मात्र 57 हजार कर्मी कार्यरत हैं.
मैन पावर मे कमी हुई है, लेकिन नयी तकनीकि सुविधा होने के कारण लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. व्यवसायियों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों सहित अन्य लोगों से समय पर टैक्स जमा करने की अपील करते हुए चीफ कमिश्नर ने कहा कि कई इनकम को टैक्स से अलग रखा गया है.
समय समय पर टैक्स में संशोधन भी किया जाता है. आज भारत की टैक्स दर 30 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका आदि देशों में पचास प्रतिशत है. इस दौरान उन्होंने इंकम टैक्स इंस्पेक्टर को व्यक्तिगत रुप से लोगों से मिलकर टैक्स रिटर्न की जानकारी देने का निर्देश दिया. संचालन आयकर अधिकारी विनोद कुमार ने किया.
मौके पर आयकर अधिकारी कौशल कुमार, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष ओम प्रकाश खेमका, आईएमए अध्यक्ष डा. डीके मिश्र, डा. डीएस सिंह, डा. आनंद कुमार, राम गोपाल सुरेका, पंकज ज्योति, आरएस जैन, शिव कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, सतीश कुमार चांदना, श्याम शंकर तनेजा, डा. एनएल झा सहित अन्य उपस्थित थे.