समस्तीपुर : जिले में फिर कालाजार ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस वर्ष अब तक 54 कालाजार पीड़ित उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हैं. हालांकि, दर्जनों लोग निजी क्लीनिकों में भी उपचार करा रहे हैं. इस बीमारी से जिले में कई लोगों के मौत की भी सूचना है पर आधिकारिक तौर पर कालाजार से मौत की पुष्टि नहीं है. कालाजार से पीड़ित ज्यादातर मरीज गंगा दियारे के मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर और पटोरी प्रखंड क्षेत्र से आ रहे हैं. सोमवार को भी शहर के काशीपुर मोहल्ला के दिनेश राम की बेटी भारती कुमारी(14) को उपचार किया जा रहा है. कालाजार वार्ड बंद कर दिये जाने के कारण उसे इमरजेंसी वार्ड में ही दवा का डोज दिया जा रहा है.
Advertisement
जिले में फिर पांव पसार रहा कालाजार, 54 बीमार
समस्तीपुर : जिले में फिर कालाजार ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस वर्ष अब तक 54 कालाजार पीड़ित उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हैं. हालांकि, दर्जनों लोग निजी क्लीनिकों में भी उपचार करा रहे हैं. इस बीमारी से जिले में कई लोगों के मौत की भी सूचना है पर आधिकारिक तौर पर […]
कालाजार पीड़ितों को दी जाती है सिंगलडोज दवा : सदर अस्पताल के डॉक्टर एवी सहाय ने बताया कि अब कालाजार पीड़ितों को सिंगलडोज एमबीसोम-बी 50 नामक दवा दी जाती है. इस सूई को मरीज के वजन के हिसाब से दी जाती है. इस दवा की बाजार में कीमत करीब तीन हजार रुपये है. लेकिन अस्पताल में मरीजों को मुफ्त में यह दवा उपलब्ध करायी जाती है. कालाजार पीड़ितों की देखरेख करने वाली एएनएम शोभा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी में तीन, फरवरी में आठ, मार्च में 14,अप्रैल में नौ, मई में छह, जून में पांच, जुलाई में नौ व अगस्त में एक मरीज सदर अस्पताल पहुंचा है.
कालाजार वार्ड नहीं, इमरजेंसी में उपचार
गंगा के दियारा क्षेत्र पहुंच रहे ज्यादा मरीज
अस्पताल सूत्रों पर भरोसा करें तो कालाजार पीड़ित लोग ज्यादातर गंगा के दियारे क्षेत्र से आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि मरीज मोहिउद्दीननगर के अलावा मोहनपुर व पटोरी क्षेत्र से आ रहे हैं. इसके अलावा भी मरीज उजियारपुर, विभूतिपुर, कल्याणपुर, खानपुर, मोरवा आदि क्षेत्र से भी आ रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement