रेल परिचालन बंद होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
Advertisement
ट्रैक से पैदल चले यात्री
रेल परिचालन बंद होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी जानकी एक्सप्रेस के नहीं आने से जयनगर जाने वाले यात्री हुए परेशान पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए जुटी रही यात्रियों की भीड़ समस्तीपुर : शनिवार रात दो बजे से अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन […]
जानकी एक्सप्रेस के नहीं आने से जयनगर जाने वाले यात्री हुए परेशान
पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए जुटी रही यात्रियों की भीड़
समस्तीपुर : शनिवार रात दो बजे से अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खास कर कोसी क्षेत्र के लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है. देवघर में प्रथम सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए घर से निकले लोगों को रेलवे लाइन के रास्ते पैदल ही मिलों चलना पड़ा. उधर, आनंद विहार से सहरसा जा रही गरीब रथ को करीब तीन घंटे तक कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रोका गया. रेलवे प्रशासन यह निर्णय नहीं ले पा रहा था कि ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर से होगा अथवा बरौनी से. बाद में ट्रेन को समस्तीपुर से ही वापस करने का निर्णय लिया गया.
ट्रेन को जब समस्तीपुर में लाया गया, तो ट्रेन के यात्री यह जानने को परेशान थे कि सहरसा किस रास्ते जाया जा सकता है. इस कारण कुछ देर के लिए पूछताछ केंद्र पर हंगामा जैसी स्थिति बनी रही. हालांकि, उसी समय यह घोषणा की गयी कि सहरसा जाने वाली सवारी गाड़ी आज खगडि़या तक जायेगी. इससे अधिकतर लोग उक्त ट्रेन की ओर निकल गये.
पूर्व में रेलवे प्रशासन सचेत होता तो नहीं बंद होता परिचालन
सहरसा खंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि फनगो हाॅल्ट के पास कोसी नदी का कटाव पिछले माह से चल रहा था. नेपाल क्षेत्र में बारिश होने के कारण गत सप्ताह से कटाव की स्थिति गंभीर हो गयी थी. रेलवे अभियंता कटाव स्थल पर कैंप भी कर रहे थे, लेकिन कटावरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया, जिससे नदी कटाव करती हुई एकदम से रेलवे लाइन के करीब पहुंच गई. हॉल्ट के आसपास रहने वाले दियारे के लोगों का कहना है कि पूर्व में कटावरोधी कार्य किया गया होता, तो परिचालन बंद करने की नौबत नहीं आती.
ट्रेनों की स्थिति जानने को परेशान थे यात्री : अचानक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्री परेशान हो उठे. जयनगर जाने के लिए जानकी एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचे शहर के रमेश कुमार, अरविंद झा, दिवाकर कुमार आदि ने बताया कि वे लोग रोज जानकी एक्सप्रेस से दरभंगा जाते हैं. सुबह स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि आज ट्रेन रद्द है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उधर, गरीब रथ से उतने वाले यात्री भी पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की स्थिति जानने को परेशान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement