समस्तीपुर : 14 वीं वित्त आयोग लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिये जिलाधिकारी स्तर से विभागीय सचिव से बातचीत की जायेगी. शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बाबत जिलाधिकारी ने अश्वासन दिया. बैठक में इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि शहर में मछली मार्केट गुदरी बाजार में बनाया जायेगा. इसके लिये एक प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता की ड्यूटी की मॉनीटरिंग पटना मुख्यालय से की जानी हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति के 10 योजना में सात पूर्ण हो गयी है. मिनी जलापूर्ति योजना में समय लग रहा है. अब मुख्यमंत्री चापाकल योजना पर भी काम तेज गति से शुरू किया गया है, ताकि 2646 चापाकल के लक्ष्य की पूर्ति वित्तीय वर्ष के भीतर ही पूरा किया जा सके. जिला अभियंता, ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन की 31 योजना में 28 पर काम चल रहा है तथा तीन विवादित हैं.
जिला पंचायत राज पदाधिकारी को लंबित योजना के निष्पादन के लिए एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया. कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 262 पिछले साल का तथा 464 शौचालय 2016-17 का लक्ष्य निर्धारित है. प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अभियंता लक्ष्य के अनुरूप ससमय कार्य का निष्पादन करें. कार्य में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें. भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि किसी भी कार्य को अच्छी सोच से सुंदर तरीके से बनाएं. इसके लिए इंटरनेट का सहारा लेकर कार्ययोजना तैयार करें. तकनीकी विभागों को अतिक्रमण के कारण अगर कोई योजना लंबित है, तो उस स्थिति में अंचलाधिकारी एवं एसडीओ को पत्र देने का निदेश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.