24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने रिमोट दबा किया 288 योजनाओं का उद्घाटन

समस्तीपुरः प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय परिसर में बने मंच से सीएम ने कपरूरी जयंती के अवसर पर रिमोट के द्वारा 367 योजनाओं का शिलान्यास व 288 योजनाओं का उद्घाटन करते ही जन समूह ने विकास की नयी इबादत को तालियों से स्वागत किया. जानकारी के अनुसार कुल 655 योजनाओं पर 31616.478 करोड़ रुपये खर्च कर […]

समस्तीपुरः प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय परिसर में बने मंच से सीएम ने कपरूरी जयंती के अवसर पर रिमोट के द्वारा 367 योजनाओं का शिलान्यास व 288 योजनाओं का उद्घाटन करते ही जन समूह ने विकास की नयी इबादत को तालियों से स्वागत किया. जानकारी के अनुसार कुल 655 योजनाओं पर 31616.478 करोड़ रुपये खर्च कर विकास की गति को रफ्तार दिया जायेगा.

वहीं शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए कुल 144 अतिरिक्त वर्ग कक्ष व कल्याणपुर में एक बालिका छात्रवास निर्माण का निर्णय लिया गया है. भवन निर्माण विभाग के द्वारा पूसा प्रखंड में 5 सौ मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कराया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कल्याणपुर में लक्षरामपुर मंगल स्थान से जितवरिया हरिजन टोला, पश्चिमी टोला भाया चांदनी चौक तक 247.950 लाख की लागत से सड़क निर्माण कराया जायेगा.

नबार्ड योजनान्तर्गत मोरवा प्रखंड के चकपोखर के निकट नजदीक नून नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कराया जायेगा. नगर विकास विभाग के द्वारा समस्तीपुर कपरूरी बस पड़ाव का सौंदर्यीकरण कार्य भी कराया जायेगा. जबकि सात ई किसान भवनों का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें